सोशल मीडिया पर एक पुलिसकर्मी और महिला का अश्लील वीडियो वायरल है। दावा किया जा रहा है कि यूपी के उन्नाव का है। जहाँ एक युवती ने बांगरमऊ में तैनात हेड कांस्टेबल दीप सिंह पर रोजाना जबरन संबंध बनाने का आरोप लगाया है। हालांकि पड़ताल में यह दावा भ्रामक निकला।
सपा नेता जय सिंह यादव ने एक्स पर वायरल वीडियो को शेयर कर लिखा, ‘उन्नाव के बांगरमऊ में तैनात हेड कांस्टेबल दीप सिंह पर रोजाना युवती से जबरन सम्बन्ध बनाने का आरोप युवती ने क्षुब्ध होकर किया वीडियो वायरल। योगी रामराज्य की पुलिस महिलाओं की सेवा में तत्पर है महिला सशक्तिकरण की एक शानदार मिसाल पेश करता हेड कांस्टेबल।’

श्रवण कुमार लोधी ने लिखा, ‘उन्नाव के बांगरमऊ में तैनात सिपाही दीप सिंह पर रोजाना युवती से जबरन सम्बन्ध बनाने का आरोप युवती ने क्षुब्ध होकर बनाया वीडियो और की वायरल’
उन्नाव के बांगरमऊ में तैनात सिपाही दीप सिंह पर रोजाना युवती से जबरन सम्बन्ध बनाने का आरोप युवती ने क्षुब्ध होकर बनाया वीडियो और की वायरल@myogioffice @dgpup #hilighth जी कार्यवाही करे बाबाजीhttps://t.co/ZBoLPnSR2R
— Shravan Kumar Lodhi (@INDRailway2020) April 7, 2025
वहीं रितेश देशमुख पैरोडी, नाजरीन अख्तर और गोपाल यादव नाम के एक्स हैंडल ने भी इसी दावे के साथ वीडियो को शेयर किया है।
यह भी पढ़ें: हाथी द्वारा JCB पर हमले का वीडियो हैदराबाद नहीं, पश्चिम बंगाल का है
फैक्ट चेक
दावे की पड़ताल के लिए हमने वायरल वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स सर्च किया। इस दौरान हमें 22 अगस्त 2022 को प्रकाशित हिंदुस्तान की एक रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट के मुताबिक, उन्नाव में तैनात एक सिपाही (हेड कांस्टेबल) महिला के साथ अश्लील हरकतें करते कैमरे में कैद हो गया। उसका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होते ही पुलिस अधिकारी भी हरकत में आए और जांच पड़ताल कर आरोपित हेड कांस्टेबल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। सिपाही के खिलाफ विभागीय कार्रवाई का भी आदेश दिया गया है।

रिपोर्ट के मुताबिक, वायरल वीडियो साल 2020 का है। उस समय हेड कांस्टेबल गंगाघाट कोतवाली में तैनात था। कुछ माह बाद ही उसका तबादला बांगरमऊ कोतवाली कर दिया गया था। इसके बाद यहीं पर वह अपनी नौकरी कर रहा था।
दावा | उन्नाव के बांगरमऊ में तैनात हेड कांस्टेबल दीप सिंह का अश्लील वीडियो वायरल। |
दावेदार | जय सिंह यादव |
निष्कर्ष | उन्नाव में तैनात पुलिसकर्मी का अश्लील वीडियो लगभग 5 साल पुराना है। यह वीडियो अगस्त 2022 में वायरल हुआ था। जिसके बाद पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया गया था। |