राजनीति

कार में महिला से छेड़छाड़ करने वाला शख्स बीजेपी विधायक बाबा बालकनाथ नहीं है

राजस्थान के एक बाबा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वीडियो में बाबा को कार में एक महिला के साथ छेड़छाड़ करते हुए देखा जा सकता है। दावा किया जा रहा है कि यह बाबा भाजपा सांसद व राजस्थान के तिजारा से वर्त्तमान विधायक बाबा बालक नाथ का है और ये बाबा मुख्यमंत्री के दावेदार भी थे। हालांकि हमारी पड़ताल में यह दावा गलत पाया गया।

INDIA ONE THINK नाम के एक्स हैंडल ने लिखा, ‘राजस्थान के तिजारा से विधायक बाबा बालक नाथ का रंगरेलियां मनाते हुए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ये बाबा मुख्यमंत्री के दावेदार भी थे।’

सोनू कपासिया ने लिखा, ‘दोस्तों आप उधर पेपर लीक,पेपर ले खेलते रहिए, तब तक इधर बीजेपी सांसद बाबा बालकनाथ कच्ची कली के साथ खेल गया’

अब्दुल गौर ने लिखा, ‘ये वही बाबा बालकनाथ है जो राजस्थान में भाजपा के मुख्यमंत्री की रेस में था ?’

वहीं फेसबुक पर संजीव कुमार सहदेव ने लिखा, ‘राजस्थान :भाजपा में जितने भी ये बाबा हैं ये सब भोगी और ढोंगी हैं। सीकर जिले में कार में छात्रा के साथ अश्लील हरकत रहते हुए भाजपा का पूर्व सांसद व मौजूदा विधायक बाबा बालकनाथ जो राजस्थान भाजपा का सीएम का चेहरा भी था। पीड़िता का आरोप है कि बाबा ने तंत्र-मंत्र के सहारे परेशानियां दूर करने का भरोसा दिया और इज्जत लूटता रहा। फिर धमकियां दी कि परिवार की इज्जत बचानी हो तो बाबा की सेवा में हाजिरी लगाती रहो। पीड़ित छात्रा एक साल पहले वह लक्ष्मणगढ़ इलाके के खेड़ी दंतुजला स्थित क्षेत्रपाल मंदिर में पूजा करने गई थी। यहां उसकी मुलाकात इस बाबा से हुई थी। इस हैवान पर रेप का मुकदमा दर्ज तो हो गया है।’

यह भी पढ़ें: ईवीएम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का वायरल वीडियो पुराना है

फैक्ट चेक

वायरल दावे की जांच करने के लिए हमने संबंधित कीवर्ड्स का उपयोग करते हुए गूगल पर सर्च किया, जिससे हमें न्यूज़ 24 की एक रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट के अनुसार, वीडियो में महिला से छेड़छाड़ करते दिख रहे व्यक्ति का नाम बाबा बालकनाथ है, जोकि सीकर के लक्ष्मणगढ़ के क्षेत्रपाल मंदिर से जुड़ा हुआ है। बाबा खुद को तंत्र, मंत्र का जानकार बताता है और लोगों के कष्ट दूर करने का दावा करता है। इसी चक्कर में महिला भी उसके चंगुल में फंसी थी। आरोप है कि महिला को बाबा के ड्राइवर ने प्रसाद देकर घर छोड़ने के बहाने गाड़ी में बैठा लिया। प्रसाद खाने के बाद वह बेहोश हो गई, जिसके बाद बाबा ने महिला से छेड़छाड़ की और उसका वीडियो बना लिया।  महिला ने बाबा के खिलाफ रेप की शिकायत दर्ज करवाई है।

वहीं पड़ताल में आगे हमने वायरल वीडियो में दिख रहे आरोपी और तिजारा सीट से बीजेपी विधायक बाबा बालकनाथ की तस्वीरों को मिला कर देखा। जिससे स्पष्ट हुआ कि आरोपी बाबा बालकनाथ और बीजेपी विधायक बाबा बालकनाथ दोनों अलग-अलग व्यक्ति हैं।

दावा राजस्थान के तिजारा से विधायक बाबा बालक नाथ का रंगरेलियां मनाते हुए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ये बाबा मुख्यमंत्री के दावेदार भी थे।
दावेदार INDIA ONE THINK, सोनू, अब्दुल गौर व अन्य
निष्कर्ष वायरल वीडियो में महिला से छेड़छाड़ करने वाला शख्स बीजेपी विधायक बाबा बालकनाथ नहीं है। घटना में आरोपी बालकनाथ और विधायक बालकनाथ दो अलग-अलग शख्स हैं।

Share
Tags: baba balaknath Fact Check Fake News Misleading फैक्ट चैक बाबा बालकनाथ

This website uses cookies.