आगरा के शाही जामा मस्जिद में एक जानवर का कटा सिर मिलने का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि जुमें की नमाज़ के दौरान शाही जामा मस्जिद के अंदर किसी जानवर का कटा सिर रखा हुआ मिला। सुचना मिलते ही मस्जिद में भारी पुलिस फ़ोर्स तैनात कर दी गई। यूपी में जुमें की नमाज़ को लेकर बार बार माहौल खराब किया जा रहा है, किसी साजिश की तरह मस्जिदों को विवादित बनाया जा रहा है।
सबा खान ने लिखा, ‘आगरा के ज़ामा मस्ज़िद में आज जुमें की नमाज़ के दौरान पुलिस को सूचना दी गई कि मस्जिद के अंदर किसी जानवर का कटा सिर रखा हुआ है जैसे ही पुलिस को सूचना मिली ज़ामा मस्ज़िद में भारी पुलिस फ़ोर्स तैनात कर दी गई, इस तरह यूपी में जुमें की नमाज़ को लेकर बार बार माहौल खराब किया जा रहा है, किसी साजिश की तरह मस्जिदों को विवादित बनाया जा रहा है, ताकि उसमें कुछ न कुछ टांग अड़ाने का मौका मिल सके’
आगरा के ज़ामा मस्ज़िद में आज जुमें की नमाज़ के दौरान पुलिस को सूचना दी गई कि मस्जिद के अंदर किसी जानवर का कटा सिर रखा हुआ है
— Saba Khan (@SabaKhan4067) April 11, 2025
जैसे ही पुलिस को सूचना मिली ज़ामा मस्ज़िद में भारी पुलिस फ़ोर्स तैनात कर दी गई,
इस तरह यूपी में जुमें की नमाज़ को लेकर बार बार माहौल खराब किया जा रहा है,… pic.twitter.com/e3WT6CCjbR
वहीं सबा खान नाम की एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘यूपी : आगरा की जामा मस्जिद में शुक्रवार सुबह एक संदिग्ध व्यक्ति द्वारा जानवर का कटा हुआ सिर रखा हुआ मिला, जिसकी सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्डिंग हुई है। इसे माहौल खराब करने की साजिश के तौर पर देखा जा रहा है। मुस्लिम समुदाय ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए उपद्रवी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।’

वहीं प्रियांशु कुमार ने भी इसी दावे के साथ वीडियो को शेयर किया है।
यह भी पढ़ें: औरैया में बाइक से शव ले जाने का वीडियो पुराना है
फैक्ट चेक
दावे की जांच के लिए हमने मामले से संबंधित कीवर्ड्स की मदद से गूगल पर सर्च किया। इस दौरान हमें 11 अप्रैल 2025 को प्रकाशित न्यूज़ 18 की एक रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट के मुताबिक, जुमे की नमाज से पहले आगरा के शाही जामा मस्जिद में प्रतिबंधित जानवर का कटा सिर रखने के आरोप में पुलिस ने नजीरुद्दीन नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है। मस्जिद में लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने पांच घंटे के अंदर आरोप को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी शहर के मंटोला थाना क्षेत्र का रहने वाला है और शहर की फिजा ख़राब करने की नियत से उसने यह काम किया था।

DCP सिटी सोनम कुमार ने बताया कि शख्स की गिरफ्तारी के लिए 100 लोगों को लगाया गया था। सीसीटीवी से पता चला कि वह स्कूटी से आया था। स्कूटी के नंबर उसका पता चला और फिर गिरफ्तारी हुई। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपी को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है। उसका आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है।
दावा | आगरा के शाही जामा मस्जिद में माहौल खराब करने के लिए जानवर का कटा सिर रख दिया गया। |
दावेदार | सबा खान |
निष्कर्ष | आगरा के जामा मस्जिद में जानवर का कटा सिर रखने के आरोप में पुलिस ने नजीरुद्दीन नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है। इस घटना में सांप्रदायिक एंगल नहीं है। |