अन्य

ट्रेन में कपड़ों के झूलों पर लटके यात्रियों की तस्वीर 7 साल पुरानी है

ट्रेन में लटककर सफर करते कुछ यात्रियों की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है। इसे हाल ही का बताते हुए दावा किया जा रहा है कि 72 जन के डिब्बे में 500 लोग कूड़े की तरह भरकर सफ़र कर रहे हैं। हालांकि हमारी पड़ताल में यह तस्वीर पुरानी निकली।

नेहा सिंह राठौर ने एक्स पर इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, ‘मुझे पीड़ितों को दोष देना ठीक नहीं लगता लेकिन देश की जनता ख़ुद अपनी बर्बादी की ठीक-ठाक ज़िम्मेदार है. 72 जन के डिब्बे में 500 लोग कूड़े की तरह भरे रहेंगे लेकिन मजाल है कोई उनके आगे मोदीजी के ख़िलाफ़ कुछ बोल दे! बाक़ी सफ़र का क्या है! वो तो बुलेट ट्रेन की चर्चा में ही कट जाएगा!’

ध्रुव राठी सटायर नाम के एक्स हैंडल ने लिखा, ‘मुझे पीड़ितों को दोष देना ठीक नहीं लगता लेकिन देश की जनता ख़ुद अपनी बर्बादी की ठीक-ठाक ज़िम्मेदार है. 72 जन के डिब्बे में 500 लोग कूड़े की तरह भरे रहेंगे लेकिन मजाल है कोई उनके आगे मोदीजी के ख़िलाफ़ कुछ बोल दे! बाक़ी सफ़र का क्या है! वो तो बुलेट ट्रेन की चर्चा में ही कट जाएगा!’

कांग्रेस नेता पप्पू राम मुन्द्रु ने लिखा, ”मुझे पीड़ितों को दोष देना ठीक नहीं लगता लेकिन देश की जनता ख़ुद अपनी बर्बादी की ठीक-ठाक ज़िम्मेदार है. 72 जन के डिब्बे में 500 लोग कूड़े की तरह भरे रहेंगे लेकिन मजाल है कोई उनके आगे मोदीजी के ख़िलाफ़ कुछ बोल दे! बाक़ी सफ़र का क्या है! वो तो बुलेट ट्रेन की चर्चा में ही कट जाएगा!’

यह भी पढ़ें: महिला और कुत्ते की शादी का वीडियो स्क्रिप्टेड है

फैक्ट चेक

दावे की पड़ताल के लिए हमने वायरल तस्वीर को रिवर्स इमेज सर्च किया। इस दौरान यह तस्वीर हमें 23 अक्टूबर 2017 को हैदराबादी जोका नाम के एक फेसबुक पेज पर अपलोड मिली। इस फेसबुक पोस्ट में तस्वीर कब और असल में कहाँ की है, यह नहीं बताया गया है लेकिन यह स्पष्ट है कि यह तस्वीर पुरानी है।

Source: Facebook
दावा 72 जन के डिब्बे में 500 लोग कूड़े की तरह भरे रहेंगे लेकिन मजाल है कोई उनके आगे मोदीजी के ख़िलाफ़ कुछ बोल दे।
दावेदार नेहा सिंह राठोर, ध्रुव राठी सटायर और पप्पू राम मुन्द्रु
निष्कर्षयह तस्वीर साल 2017 या उससे पहले से इंटरनेट पर मौजूद है। इसे हाल ही का बताकर भ्रामक रूप से शेयर किया जा रहा है।
Share
Tags: Fact Check Misleading ट्रेन

This website uses cookies.