Home अन्य फुटपाथ पर खाना बनाती महिला की तस्वीर 11 साल पुरानी है
अन्य

फुटपाथ पर खाना बनाती महिला की तस्वीर 11 साल पुरानी है

Share
Share

फुटपाथ पर खाना बनाती एक महिला की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है। इसे हाल ही का बताकर दावा किया जा रहा है कि देश भखमरी से गुजर रहा है। हालांकि हमारी पड़ताल में यह तस्वीर पुरानी निकली।

नेहा सिंह राठौर ने एक्स पर इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, ‘फ़ाइलों में देश का मौसम गुलाबी है…’

प्रफुल्ल चौरे ने लिखा, ‘देश की 80 करोड़ जनता को राशन देकर हम ये खुद साबित कर रहे है देश भखमरी से गुजर रहा है ! ओर फाइलों में देश का मौसम गुलाबी है’

विकास चौहान ने लिखा, ‘फ़ाइलों में देश का मौसम गुलाबी है, क्योंकि असली मुद्दों को नज़रअंदाज़ करते हुए हमें खुद को खुश रखना चाहिए।’

जेपी यादव ने लिखा, ‘तुम्हारी फाइलों में गांव का मौसम गुलाबी है, ये आंकड़े झूठे हैं ये दावा की किताबी है’

यह भी पढ़ें: कन्नौज में एम्बुलेंस न मिलने पर मरीज की मौत का दावा भ्रामक है

फैक्ट चेक

दावे की पड़ताल के लिए हमने वायरल तस्वीर को रिवर्स इमेज सर्च किया। इस दौरान यह तस्वीर हमें 23 अगस्त 2013 को बिजनेस स्टैंडर्ड की वेबसाइट पर प्रकाशित मिली। बिजनेस स्टैंडर्ड ने इस तस्वीर को बीपीएल चावल योजना में घोटाले की एक खबर में रेफरेंस इमेज के तौर पर इस्तेमाल किया है। हालंकि इससे यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि यह तस्वीर असल में कब और कहाँ की है लेकिन यह स्पष्ट है कि यह तस्वीर साल 2013 या उससे पहले से इंटरनेट पर मौजूद है।

Source: Business Standard
दावा फ़ाइलों में देश का मौसम गुलाबी है।
दावेदार नेहा सिंह राठौर, प्रफुल्ल व अन्य
निष्कर्ष यह तस्वीर साल 2013 या उससे पहले से इंटरनेट पर मौजूद है।
Share