Home अन्य ‘मुझे मारा गया, इसने मारा, उसने मारा…’ पीएम मोदी ने यह टिप्पणी राहुल गांधी के संदर्भ में की
अन्यराजनीतिहिंदी

‘मुझे मारा गया, इसने मारा, उसने मारा…’ पीएम मोदी ने यह टिप्पणी राहुल गांधी के संदर्भ में की

Share
Share

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब दिया। इस दौरान उन्होंने अपने दस साल के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाने के साथ-साथ विपक्ष पर भी जमकर निशाना साधा। इसी क्रम में सोशल मीडिया पर पीएम मोदी के भाषण का एक छोटा सा क्लिप वायरल हो रहा है, जिसमें पीएम मोदी को यह कहते हुए सुना जा सकता है, “मुझे मारा गया, मुझे इसने मारा, मुझे उसने मारा, मुझे यहां मारा, मुझे वहां मारा…”। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि पहले पीएम मोदी कहते थे कि विपक्ष उन्हें गालियां देता है और अब वे कहते हैं कि विपक्ष उन्हें मारने भी लगा है। हालांकि हमारी पड़ताल में यह वीडियो एडिटेड पाया गया।

कांग्रेस नेता सुरेन्द्र राजपूत ने लिखा, ‘आपको यहाँ वहाँ, कहाँ कहाँ किसने मारा मोदी जी?‘

वामपंथी अशोक कुमार पाण्डेय ने लिखा, ‘पहले तो गालियों की बात करते थे सर, अब मारने की करने लगे!‘

कांग्रेस नेता अकरम ने लिखा, ‘लो कर लो बात इनको यहाँ वहाँ, कहाँ कहाँ किसने मारा मोदी जी?‘ 

कट्टरपंथी मोहम्मद उमैर ने लिखा, ‘मुझे मारा गया मुझे इसने मारा उसने मारा मुझे। यहाँ मारा  मुझे वहां मारा ..!! लेकिन मोदी जी आपने मरवाया क्यों..!‘

यह भी पढ़ें: ‘हमारा मुंह काला हो गया…’, पीएम मोदी का यह वीडियो एडिटेड है

फैक्ट चेक

वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए हमने पीएम मोदी के यूट्यूब चैनल से उनके भाषण को सुना। भाषण के 1 घंटे 18 मिनट बाद, पीएम मोदी कहते हैं कि आदरणीय सभापति जी, आजकल सहानभूति बटोरने की नई ड्रामेबाजी शुरू हो गई है। एक नया खेल खेला जा रहा है। मैं एक किस्सा सुनाता हूं। एक बच्चा स्कूल से आया और जोर-जोर से रोने लगा। उसकी मां डर गई और पूछने लगी, क्या हुआ?’ बच्चा रोते हुए कहने लगा, ‘मां, मुझे आज स्कूल में मारा गया है। आज मुझे स्कूल में इसने मारा, उसने मारा…’।

मां ने पूछा, ‘बात क्या है?’ लेकिन बच्चा सिर्फ रो रहा था, ‘मुझे मारा, मुझे मारा।’ बच्चा यह नहीं बता रहा था कि उसने किसी बच्चे को मां की गाली दी थी, किसी की किताब फाड़ी थी, टीचर को चोर कहा था, या किसी का टिफिन चुरा लिया था। कल सदन में हमने यही बचकाना हरकत देखी। यहां बालक बुद्धि का विलाप चल रहा था, ‘मुझे मारा गया, मुझे इसने मारा, मुझे उसने मारा…’।

पीएम मोदी आगे कहते हैं, “आदरणीय सभापति जी, सिम्पैथी हासिल करने के लिए यह नया ड्रामा चलाया गया है लेकिन सच्चाई यह है कि ये हजारों करोड़ रुपए की हेराफेरी के मामले में जमानत पर बाहर हैं। ये ओबीसी वर्ग के लोगों को चोर बताने के मामले में सजा पा चुके हैं। इन्हें देश की सर्वोच्च अदालत पर गैर-जिम्मेदाराना बयान देने के बाद माफी मांगनी पड़ी है। इन पर महान स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर का अपमान करने का मुकदमा है। इन पर देश की सबसे बड़ी पार्टी के अध्यक्ष को हत्यारा कहने का मुकदमा चल रहा है। इन पर अनेक नेताओं, अधिकारियों, संस्थानों पर झूठ बोलने के गंभीर आरोप हैं और वो केस चल रहे हैं। आदरणीय सभापति जी, बालक बुद्धि में न तो बोलने का ठिकाना होता है और न ही व्यवहार का। जब यह बालक बुद्धि पूरी तरह सवार हो जाती है, तो सदन में भी किसी के गले पड़ जाते हैं। यह बालक बुद्धि अपनी सीमाएं खो देती है, तो सदन के अंदर बैठकर आंखें मारते हैं। इनकी सच्चाई आदरणीय सभापति जी, अब पूरा देश समझ गया है। इसलिए आज देश इनसे कह रहा है, ‘तुमसे नहीं हो पाएगा, तुमसे ना हो पाएगा।'”

निष्कर्ष: वायरल वीडियो एडिटेड है, असल में पीएम ने यह बात राहुल गांधी के संदर्भ में की थी।

Share