सोशल मीडिया पर एक प्राचीन मूर्ति की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है। दावा किया जा रहा है कि यह मूर्ति दो हजार साल पुरानी है जो बुद्ध के पुत्र अर्हत राहुल की है। हालांकि हमारी पड़ताल में यह दावा भ्रामक पाया गया।
नितिन मेहराम ने एक्स पर इस तस्वीर को शेयर कर लिखा, ‘बुद्ध के पुत्र अरहंत राहुल 2 हज़ार पुरानी मूर्ति’
ट्राइबल आर्मी ने लिखा, ‘बुद्ध के पुत्र अरहंत राहुल 2 हज़ार पुरानी मूर्ति’
यह भी पढ़े: भाजपा नेता अनुराग ठाकुर द्वारा 70 लाख की बाइक चलाने का दावा भ्रामक है
पड़ताल में हमने वायरल तस्वीर को रिवर्स सर्च किया। इस दौरान यह तस्वीर हमें क्युहाकु नेशनल म्यूजियम की वेबसाइट पर मिली। जिसके मुताबिक यह तस्वीर बौद्ध के अठारहवें अर्हत राहुल की है जिसे 1660 में बौद्ध मूर्तियों के मूर्तिकार फैन दाओशेंग ने बनाया था। मूर्ति में राहुला को बुद्ध का चेहरा दिखाने के लिए अपनी छाती खोलते हुए देखा गया है, यह दर्शाता है कि कैसे हर किसी में बुद्ध की प्रकृति है और इस प्रकार प्रबुद्ध होने की क्षमता है।
दावा | बुद्ध के पुत्र अरहंत राहुल की 2 हज़ार साल पुरानी मूर्ति। |
दावेदार | ट्राइबल आर्मी और निनित मेहराम |
निष्कर्ष | वायरल तस्वीर में दिख रही मूर्ति 2 हजार साल पुरानी नहीं है। इसे बौद्ध मूर्तियों के मूर्तिकार फैन दाओशेंग ने 1660 में बनाया था। |
This website uses cookies.