Home अन्य हरियाणा सीएम नवाब सिंह सैनी के सभा में तोड़ फोड़ का दावा भ्रामक, वायरल वीडियो तीन साल पुराना है
अन्यराजनीतिलोकसभा चुनाव 2024हिंदी

हरियाणा सीएम नवाब सिंह सैनी के सभा में तोड़ फोड़ का दावा भ्रामक, वायरल वीडियो तीन साल पुराना है

Share
Share

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ आराजक तत्व सभा के लिए बना पंडाल में घुसकर तोड़फोड़ कर रहे हैं। वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि हरियाणा के नाराज किसानों ने मुख्यमंत्री नवाब सिंह सैनी के लिए आयोजित चुनाव कार्यक्रम के पंडाल को तहस नहस कर दिया।

एक स्टालिन ने X पर लिखा, ‘हरियाणा के किसानो ने भाजपा के मुख्यमंत्री के पंडाल को हि तहस नहस कर दिया… क्या कहोगे 400 पर 104… इतना विरोध…‘

आम आदमी पार्टी विधायक संजीव झा ने लिखा, ‘हरियाणा में किसानों ने इस बार लठ गाड़ रखा है‘

एनसीपी नेता धीरज शर्मा ने लिखा, ‘किसानों का भरोसा इस बार बीजेपी से पूरी तरह उठ चुका है।हरियाणा के किसान पूरी तरह जवाब देने को तैयार है।‘

बाना यदुवंशी ने लिखा, ‘हरियाणा में किसानों ने BJP का 400 पार का नारा सच कर दीया।‘

आप कार्यकर्ता वंशराज दुबे ने लिखा, ‘हरियाणा के किसानों ने “400 पार-400 पार” करने वाले भाजपाइयों को “तड़ीपार” कर दिया।‘

सपा समर्थक प्रवीण यादव ने लिखा, ‘किसानों का ग़ुस्सा, हरियाणा के किसानो ने भाजपा के मुख्यमंत्री के पंडाल को हि तहस नहस कर दिया।‘

कांग्रेस नेता दीपक खत्री ने लिखा, ‘लो भाई हरियाणा के किसान भाइयों ने तो 400 सीट दे दी है। अब बाकी देश के किसानों को भी यही करना है अपने प्रदेशों में! देश के हर किसान का नारा है “बीजेपी हटाओ देश बचाओ‘

इसके अलावा इस दावे को अरुण राणा, डाक्टर आरज़ू, वंदना गुप्ता, और राजस्थान कांग्रेस सेवादल ने शेयर किया।

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी द्वारा रवीन्द्रनाथ टैगोर की तस्वीर को उल्टी पकड़ने का वीडियो एडिटेड है

फैक्ट चेक

वायरल वीडियो की जांच के लिए हमने उसके की-फ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च किया। इसके बाद हमें ‘सिंगर दिनेश पगड़ी‘ द्वारा 12 जनवरी 2021 को X पर साझा किए गए वीडियो मिला, जो वायरल वीडियो से संबंधित था।

वायरल वीडियो के प्राप्त जानकारी के बाद हमने गूगल पर ‘किसान महापंचायत 2021 स्टेज’ और ‘ransack’ जैसे शब्दों के साथ सर्च किया। इसके बाद हमें The Tribune द्वारा साझा किए गए एक यूट्यूब वीडियो का पता चला। वीडियो के विवरण में यह लिखा था, ‘पुलिस ने रविवार को किसानों को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के लिए आयोजित कार्यक्रम के लिए लगे पंडाल और हेलीपैड को तोड़ फोड़ कर रहें थे, तब उनके हटाने के लिए टीयर गैस के गोले और पानी के कैनन का इस्तेमाल किया।’ विवरण में आगे लिखा गया, ‘मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर किसान महापंचायत का आयोजन केंद्र सरकार द्वारा लाई गई कृषि कानूनों का लाभ के बारे में बताने की के लिए किया था।’ 

The Tribune ने आगे लिखा, ‘किसानों ने आयोजन स्थल तक पहुंचकर मुख्यमंत्री कार्यक्रम को बाधित किया। उन्होंने स्टेज को नुकसान पहुंचाया और स्थल पर कुर्सियां, मेज, और फूलदानों को तोड़ दिया। कार्यक्रम बाद में रद्द किया गया। किसानों ने इसके बाद मुख्यमंत्री के हेलीपैड पर भी कब्जा किया, जहां मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर लैंड करने वाला था।’

पड़ताल में आगे हमें आजतक द्वारा प्रकशित 11 जनवरी 2021  की रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट के अनुसार, ‘करनाल में रविवार को सीएम मनोहर लाल खट्टर की सभा में व्यवधान डालने के आरोप में करनाल पुलिस ने 71 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस ने इस मामले में 71 लोगों पर FIR दर्ज की है, इस मामले में सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगा है।

रविवार को करनाल के कैमाला गांव में सीएम मनोहर लाल खट्टर का किसान महापंचायत कार्यक्रम था। इस कार्यक्रम में सीएम मनोहर लाल खट्टर किसानों के साथ संवाद कर उन्हें नए कृषि कानूनों का फायदा बताने वाले थे। लेकिन कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसान यहां सीएम आने के पहले पहुंच गए और हंगामा करने लगे।

Source- Aajtak

निष्कर्ष: वायरल वीडियो जनवरी 2021 का है। तीन साल पहले हरियाणा के किसानों ने तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के लिए आयोजित सभा में तोड़फोड़ की थी। वायरल वीडियो का लोकसभा चुनाव से कोई संबंध नहीं है।

दावा किसानों ने हरियाणा मुख्यमंत्री नवाब सिंह सैनी के सभा में तोड़ फोड़ किया
दावेदार इंडी गठबंधन के नेता, और उनके समर्थक
फैक्ट चेकभ्रामक

यह भी पढ़ें: राहुल गांधी का पुतला जलाते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं की लुंगी में आग लगने का वीडियो भ्रामक है

Share