बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी का बताकर शेयर किया जा रहा वीडियो स्क्रिप्टेड है
सोशल मीडिया पर एक बुजुर्ग व्यक्ति के इंटरव्यू का वीडियो वायरल है। वीडियो में बुजुर्ग के सर पर पट्टी बंधी दिख रही है। दावा किया जा रहा है कि यह इंटरव्यू बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी का है। जिसमें उन्होंने कहा कि उनको राहुल गांधी ने धक्का नहीं दिया था। यह सब नौटंकी करने के लिए उन्हें बीजेपी हाइकमान का ऊपर से ऑर्डर था। हालांकि हमारी पड़ताल में यह दावा गलत साबित हुआ।
बद्री पाल नाम के एक्स हैंडल ने इस वीडियो को शेयर कर लिखा, ‘बीजेपी सासंद सारंगी जी कह रहे हैं उनको राहुल गांधी जी ने धक्का नहीं दिया। बल्कि यह सब नौटंकी करने के लिए बीजेपी हाइकमान का ऊपर से ऑर्डर था। उनको जबरदस्ती ICU में भर्ती कराया गया। उनके घर परिवार वाले नौटंकीबाज सासंद कहते हैं। मगर अब उनकी अंतरात्मा जग गई है। और वो खुद ही इसको एक्पोज करना चाहते हैं।’
सुरेंदर यादव ने लिखा, ‘भाजपा के सांसद सारंगी जी ने भाजपा की पोल खोल दिया एक्सपोज कर दिया सारंगी ने कहा भाजपा ने मुझसे संसद से लेकर आईसीयू तक नौटंकी करवा दी। मेरे घर वाले परेशान थे। इसलिए मैं भाजपा को Exposse कर रहा हूं। सत्ता के लिए भाजपा के लोग और कितना नीचे गिरेंगे!’
दावे की पड़ताल के लिए हमने वायरल वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स सर्च किया। इस दौरान यह वीडियो हमें 25 दिसंबर 2024 को Anurag Ojha The Social Activist नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड मिला। वीडियो का टाइटल है, ‘संसद में धक्का मुक्की मामले में शिरंगी हॉस्पिटल से भाग मोदी को किया एक्सपोज?’
पड़ताल में आगे हमने वीडियो में प्रताप सारंगी बताये जाने वाले शख्स की तस्वीर को भाजपा नेता प्रताप सारंगी के आधिकारिक फेसबुक प्रोफाइल पिक्चर से मिलाया। तस्वीरों की तुलना करने पर दोनों शख्स अलग-अलग नजर आ रहे हैं। जिससे स्पष्ट है कि वीडियो में दिख रहा शख्स प्रताप सारंगी नहीं हैं।
पड़ताल में आगे हमने अनुराग ओझा के यूट्यूब चैनल को भी खंगाला। यूट्यूब पर अनुराग ओझा ने खुद को सामाजिक कार्यकर्ता बताया है। इसके साथ ही उनके चैनल पर ऐसे कई वीडियो हैं, जिसमें वह अलग-अलग डिबेट में शामिल होकर नेताओं की आलोचना कर रहे हैं। जिससे प्रतीत होता है कि यह एक आलोचनात्मक वीडियो है।
दावा | बीजेपी सासंद प्रताप सारंगी ने कहा कि उनको राहुल गांधी ने धक्का नहीं दिया। बल्कि यह सब नौटंकी करने के लिए बीजेपी हाइकमान का ऊपर से ऑर्डर था। |
दावेदार | बद्री पाल और सुरेंदर यादव |
निष्कर्ष | बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी का बताकर शेयर किया जा रहा यह वीडियो फर्जी है। वीडियो में दिह रहा शख्स प्रताप सारंगी नहीं है। यह एक स्क्रिप्टेड वीडियो है। |
This website uses cookies.