अन्य

कुली द्वारा यात्रियों को खिड़की से ट्रेन के अंदर घुसाने का वीडियो महाकुंभ का नहीं है

सोशल मीडिया पर रेलवे प्लेटफार्म का एक वीडियो वायरल है। वायरल वीडियो में एक कुली को यात्रियों को सामन की तरह गोद में उठाकर आपातकालीन खिड़की से ट्रेन के अंदर घुसाते देखा जा सकता है। सोशल मीडिया पर कई यूजर वायरल वीडियो को हाल ही का बताकर शेयर कर रहे हैं। वहीं कुछ लोग इसे महाकुंभ का बता रहे हैं। हालांकि हमारी पड़ताल में यह वीडियो पुराना निकला।

बसंत कुमार ने एक्स पर इस वीडियो को महाकुंभ का बताते हुए लिखा, ‘कुली ने पूरा पैसा वसूल किया। यात्रियों को इमरजेंसी विंडो से अंदर पहुंचा दिया’

सदफ आफरीन ने लिखा, ‘ट्रेन में इमरजेंसी विंडो के अंदर कूली यात्रियों को ठुस रहा है! रेलवे की हालत देखकर बहुत अफसोस होता है!’

अभिमन्यु सिंह ने लिखा, ‘कुली ने पूरा पैसा वसूल किया। यात्रियों को इमरजेंसी विंडो से अंदर पहुंचा दिया।’

यह भी पढ़ें: गंगा किनारे लाशों को कुत्तों के खाने का वीडियो महाकुंभ का नहीं, करीबन 4 साल पुराना है

फैक्ट चेक

वायरल वीडियो की जांच के लिए हमने वीडियो की-फ्रेम को रिवर्स सर्च किया। इस दौरान यह वीडियो हमें Beautiful People नाम के यूट्यूब चैनल पर 11 अक्टूबर 2024 को अपलोड मिला।

पड़ताल में आगे हमें इस वीडियो से संबंधित 16 नवंबर 2024 को प्रकाशित Times Now की एक रिपोर्ट मिली। हालांकि इस रिपोर्ट में भी केवल वायरल वीडियो के बारे में लिखा है। यह वीडियो कब और कहां की है इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन इससे इतना स्पष्ट है कि वायरल वीडियो महाकुंभ का नहीं है।

दावा महाकुंभ में कुली यात्रियों को खिड़की से ट्रेन के अंदर घुसा रहा है।
दावेदार सदफ आफरीन, अभिमन्यु सिंह व अन्य
निष्कर्षकुली द्वारा यात्रियों को खिड़की से ट्रेन के अंदर घुसाने का वीडियो महाकुंभ का नहीं है। यह वीडियो नवंबर 2024 या उससे पहले से इंटरनेट पर मौजूद है।

Share
Tags: coolie Fact Check Fake News mahakumbh ट्रेन

This website uses cookies.