अन्य

वकील द्वारा महिला को पीटने का वीडियो यूपी का नहीं है

सोशल मीडिया पर कोर्ट में एक वकील द्वारा महिला को पीटने का वीडियो वायरल है। दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो उत्तर प्रदेश का है। हालांकि हमारी पड़ताल में यह दावा भ्रामक निकला।

कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत ने एक्स पर लिखा, ‘उत्तर प्रदेश का भाजपा राज्य’

शीतल सिंह ने लिखा, ‘रामराज्य में UP the model state’

INC न्यूज़ ने लिखा, ‘उत्तर प्रदेश का भाजपा राज्य इस काले कोर्ट वाले गुंडा पर गुंडा एक्ट की धारा के तहत कारवाई किया जाना चाहिए। वकील के नाम पर गुंडा है बाकी बेशर्म लोग तमाशा देख रहे हैं!’

यह भी पढ़ें: अनुराग यादव की हत्या में जातिगत एंगल नहीं है

फैक्ट चेक

दावे की पड़ताल के लिए हमने संबंधित कीवर्ड की मदद से गूगल सर्च किया। इस दौरान हमें दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट के मुताबिक, यह वीडियो बिहार के कटिहार का है। जहां भूमि सुधार उप समाहर्ता कोर्ट परिसर में दो वकीलों ने मिलकर एक महिला की बेरहमी से पिटाई की। पिट रही महिला रीना साह है, जो कटिहार के भूमि सुधार उप समाहर्ता (DCLR) कोर्ट में वकीलों के साथ हेल्पर का काम करती है। पिटाई करने वाले दोनों वकील पिता और पुत्र हैं।

Source: Dainik Bhaskar

ये पूरा विवाद एक सीनियर वकील और महिला के बीच गलती से टच करने को लेकर शुरू हुआ था। जिसपर महिला ने वकील के साथ न सिर्फ गाली-गलौज की, बल्कि उन्हें दो-तीन चप्पल भी मारे। पिता को पिटता देख बाद में उनके वकील बेटे ने महिला की जमकर पिटाई कर दी। इस दौरान पिता और बेटे ने महिला के हाथ भी मरोड़ दिए।

दावा उत्तर प्रदेश का भाजपा राज्य
दावेदार सुरेंद्र राजपूत, INC न्यूज़ व अन्य
निष्कर्ष कोर्ट में वकील द्वारा महिला को पीटने का वीडियो यूपी का नहीं है। यह वीडियो बिहार के कटिहार का है। जहां कोर्ट में सीनियर वकील और महिला के बीच गलती से टच करने को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद वकील ने महिला की पिटाई कर दी।

Share
Tags: Fact Check Fake News Misleading कटिहार फैक्ट चैक वकील

This website uses cookies.