अन्य

पुलिसकर्मी द्वारा विधायक की गाड़ी का चालान करने का वीडियो स्क्रिप्टेड है

सोशल मीडिया पर विधायक का चालान काटते हुए पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल है। वीडियो में पुलिसकर्मी विधायक की गाड़ी पर ब्लैक फिल्म लगे होने की वजह से उनकी गाड़ी का चालान करता है। वहीं विधायक DSP को फोन कर पुलिसकर्मी से बात करवाता है। इसपर पुलिसकर्मी DSP से कहता है कि सस्पेंड करना है तो कर दो, इस्तीफा चाहिए तो अभी ले लो। लेकिन मैं अपने फर्ज के साथ गद्दारी नहीं करूंगा। सोशल मीडिया पर कई यूजर इस वीडियो को शेयर कर पुलिसकर्मी की तारफ कर रहे हैं। हालांकि पड़ताल में यह वीडियो स्क्रिप्टेड पाया गया।

अनुराग तिवारी ने एक्स पर वायरल वीडियो को शेयर कर लिखा, ‘यह सिर्फ एक रील नहीं है बल्कि यह वीडियो उस प्रशासन के गाल पर तमाचा है जो चंद रिश्वत के सामने बेगुनाहों की जिंदगी खराब कर देते है। देश में ऐसे पुलिस वालों की जरूरत है, सांसद हो या विधायक नहीं सुनने वाला, सस्पेंड करना है कर दो, इस्तीफा चाहिए अभी ले लो..। सेल्यूट सर जी’

मोहम्मद मुस्ताक मेवाती ने लिखा, ‘देश के अंदर ऐसे बहादुर पुलिस वाले हों तो गुंडे अपनी औकात में रहेंगे।। सेल्यूट है भाई को’

प्रताप कुरव ने लिखा, ‘देश में ऐसे पुलिस की जरूरत है, सांसद हो या विधायक नहीं सुनने वाला, सस्पेंड करना है कर दो, इस्तीफा चाहिए अभी ले लो… सेल्यूट सर जी’

यह भी पढ़ें: महाकुंभ में श्रद्धालुओं द्वारा आर्मी पर चप्पल फेंकने का दावा गलत है

फैक्ट चेक

दावे की पड़ताल में यह वीडियो हमें मोंटी दीपक शर्मा नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड मिला। वीडियो में ठीक 15 सेकेंड पर ही एक डिस्क्लेमर दिया गया है, जिसमें बताया गया है कि ‘यह वीडियो मोंटी दीपक शर्मा द्वारा प्रस्तुत किया गया है, यह वीडियो काल्पनिक है, वीडियो का उद्देश्य किसी भी व्यवसाय के लोगों का अपमान करना नहीं है। यह वीडियो केवल मनोरंजन के उद्देश्य से बनाया गया है।

Source: Youtube
दावा पुलिसकर्मी ने विधायक की गाडी रोककर जांच की, उसने यह भी कहा कि सस्पेंड करना है कर दो, इस्तीफा चाहिए अभी ले लो।
दावेदार प्रताप कुरव, अनुराग तिवारी व अन्य
निष्कर्ष यह वीडियो यूट्यूब पर वीडियो क्रिएटर मोंटी दीपक शर्मा ने बनाया है। इस वीडियो को मनोरंजन के उद्देश्य से बनाया गया है, उनके चैनल पर पुलिस की भूमिका में ऐसे कई वीडियो मौजूद हैं।
Share
Tags: Fact Check Fake News Misleading पुलिसकर्मी फैक्ट चेक फैक्ट चैक विधायक

This website uses cookies.