हिंदी

चलती बस से स्कूली बच्चे के गिरने वाला वीडियो गुजरात का है? फैक्ट चेक

सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें भीड़भाड़ वाली बस से लटकता हुआ एक स्कूली बच्चा सड़क पर गिर जाता है।

इस वीडियो को आम आदमी पार्टी के सूरत से पार्षद धर्मेंद्र वावलिया ने भी शेयर किया और लिखा, “आप और आपके बच्चे जिए या मरे हम तो अपने मित्रों को रेवड़ी बाटेंगे। यह है भाजपा का मॉडल।”

आर्काइव लिंक

इसी ट्वीट को रीट्वीट करते हुए गुजरात आप प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया ने भाजपा सरकार पर हमला किया और कहा, “आज़ादी के 75 साल बाद भी सिर्फ पढ़ने के लिए इतना संघर्ष क्यो करना पड़ रहा है? क्या हम हमारे देश के बच्चों को शानदार शिक्षा देने में सक्षम नही है? या फिर सरकारों की नीयत खराब है? आइये हम सब भारतवासी मिलकर भारत के बच्चों के लिए अच्छी शिक्षा व्यवस्था बनाए। जय हिंद।”

आर्काइव लिंक

इन ट्वीट्स से साफ झलकता है कि आप नेताओं द्वारा वायरल वीडियो को गुजरात से जोड़ा जा रहा है।

Fact Check

वायरल वीडियो और उसके साथ लिखे गए कैप्शन सन्देहास्पद लगे लिहाजा हमनें इसकी पड़ताल की। हमारी पड़ताल में वायरल वीडियो की सच्चाई कुछ अलग ही निकली।

पड़ताल के लिए सबसे पहले हमनें वीडियो को ध्यान से देखा तो बस के पीछे RTO ऑफिस कोड TN 21 लिखा दिखाई दिया। आगे TN21 कोड को सर्च करने पर पता चला कि इसके ऑफिस का नाम कांचीपुरम RTO है।

Source: Viral Video
Source: Commissionerate of Transport & Road Safety
Government of Tamil Nadu

इसलिए यह तो पहले ही तय हो गया कि यह वीडियो गुजरात का नहीं है बल्कि तमिलनाडु का है जहां एमके स्टालिन के नेतृत्व वाली डीएमके की सरकार है।

घटना की और अधिक जानकारी के लिए हमनें वायरल वीडियो के की फ्रेम को गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया। इस दौरान हमें कई रिपोर्ट्स मिलीं। ऐसी ही एक रिपोर्ट अंग्रेजी अखबार DT Next ने भी प्रकाशित की। इस रिपोर्ट के अनुसार तमिलनाडु के कांचीपुरम जिले के मदुरंतगाम में मंगलवार सुबह चलती बस से गिरकर कक्षा 9 का एक लड़का घायल हो गया। रिपोर्ट में आगे बताया गया कि मदुरंतगाम के सोथुपक्कम का निवेंदन (13) अचरपक्कम के एक निजी स्कूल का छात्र है। मंगलवार की सुबह निवेंदन सरकारी बस से अचुरापक्कम जा रहा था। पुलिस ने कहा कि बस में काफी भीड़ थी और 10 से अधिक स्कूली छात्र बस की सीढ़ी पर यात्रा करने के लिए मजबूर हुए।

जब बस अचुरापक्कम के रास्ते में थी, तो सीढ़ियों पर यात्रा कर रहे निवेंदन ने अपनी पकड़ खो दी और सड़क पर गिर गया। जल्द ही, अन्य छात्रों ने मदद के लिए चिल्लाया और चालक ने तुरंत बस को रोक दिया।

पुलिस के अनुसार लड़का मामूली रूप से घायल हो गया और उसे मेलमरुवथुर के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। मेलमरुवथुर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।

इस प्रकार से तमाम बिंदुओं से साफ है कि आप नेता द्वारा वीडियो का गुजरात से कोई सम्बंध नहीं है बल्कि बस से स्कूली बच्चे की घटना तमिलनाडु के कांचीपुरम जिले के मेलमरुवथुर थाना क्षेत्र की है।

Claim चलती बस से स्कूली छात्र के नीचे गिरने का वीडियो गुजरात से सम्बंधित है।
Claimed byआम आदमी पार्टी के सूरत से पार्षद धर्मेंद्र वावलिया
Fact Check दावा भ्रामक है, वायरल वीडियो तमिलनाडु के कांचीपुरम जिले के मेलमरुवथुर थाना क्षेत्र का है।

प्रिय पाठकों, हम भारत के खिलाफ फर्जी खबरों का भंड़ाफोड़ करने की जिम्मेदारी निभा रहे है। हमारे पास अन्य लोगो की तरह कोई कॉर्पोरेट फंडिंग नहीं है। आपका छोटा सा सहयोग हमें और आगे बढ़ने में मदद करेगा। कृपया सहयोग करें।

जय हिन्द। 

Share
Tags: Bus School Boy Fall AAP Misleading Tamilnadu Kanchipuram Melmaruvathur Viral Video

This website uses cookies.