सोशल मीडिया पर रोते हुए एक महिला पुलिस कांस्टेबल का वीडियो वायरल है। दावा किया जा रहा है कि इटावा पुलिस में तैनात कांस्टेबल गुजन पाल ने रो रो कर बताया कि चौकी इंचार्ज रजनी सिंह उसे प्रताड़ित करती हैं और सस्पेंड कराने की धमकी देती है। हालांकि पड़ताल में यह वीडियो पुराना निकला।
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इस मामले में एक्स पर लिखा, ‘इटावा पुलिस में तैनात एक महिला कांस्टेबल के एक अन्य महिला चौकी इंचार्ज द्वारा जातिसूचक शब्दों व सस्पेंड कर देने की धमकी के माध्यम से उत्पीड़ित किये जाने के गंभीर आरोप की उच्च स्तरीय सुनवाई क्यों नहीं हो रही है? अगर सरकार इस मामले में अनभिज्ञ है तो हम उत्पीड़न करनेवाली चौकी इंचार्ज का नाम लेकर भी ये बात उजागर कर सकते हैं।’

सपा नेता जितेंद्रे वर्मा ने एक्स पर इस वीडियो को शेयर कर लिखा, ‘इनका नाम गुंजन पाल है काम इटावा पुलिस में सिपाही ये इतना रो क्यों रही है आइए समझते है ये इटावा पुलिस में तैनात है इनके थाना के चौकी इंचार्ज रंजित सिंह पर ये उत्पीड़न का आरोप लगा रही है केश करने पर रंजित सिंह बोल रहा है तुम्हे सस्पेंड कर देंगे ।’
इनका नाम गुंजन पाल है
— Jitendra Verma (@jeetusp) April 4, 2025
काम इटावा पुलिस में सिपाही
ये इतना रो क्यों रही है आइए समझते है
ये इटावा पुलिस में तैनात है इनके थाना के चौकी इंचार्ज रंजित सिंह पर ये उत्पीड़न का आरोप लगा रही है
केश करने पर रंजित सिंह बोल रहा है तुम्हे सस्पेंड कर देंगे । pic.twitter.com/tf8HSPDVcp
एडवोकेट दीपक बाबू ने लिखा, ‘उत्तर प्रदेश योगी सरकार में क्यों हो रहा SC/ST जाति के सिपाही का शोषण? इटावा पुलिस में तैनात कांस्टेबल गुजन पाल ने रो रो कर बताया कि चौकी इंचार्ज रजनी सिंह उन्हें जाति सूचक शब्द कहती है और सस्पेंड कराने की धमकी देती है। इटावा पुलिस के उच्च अधिकारी क्यों है मौन?’
— Adv Deepak Babu (@dbabuadvocate) April 4, 2025
उत्तर प्रदेश योगी सरकार में क्यों हो रहा SC/ST जाति के सिपाही का शोषण ?
इटावा पुलिस में तैनात कांस्टेबल गुजन पाल ने रो रो कर बताया कि चौकी इंचार्ज रजनी सिंह उन्हें जाति सूचक शब्द कहती है और सस्पेंड कराने की धमकी देती है।
इटावा पुलिस के उच्च अधिकारी क्यों है मौन ?… pic.twitter.com/iCdNAV0tPb
आदर्श मीडिया एसोसिएशन नाम के एक्स हैंडल ने लिखा, ‘उत्तर प्रदेश योगी सरकार में क्यों हो रहा SC/ST जाति के सिपाही का शोषण? इटावा पुलिस में तैनात कांस्टेबल गुजन पाल ने रो रो कर बताया कि चौकी इंचार्ज रजनी सिंह उन्हें जाति सूचक शब्द कहती है और सस्पेंड कराने की धमकी देती है। इटावा पुलिस के उच्च अधिकारी क्यों है मौन?’
— आदर्श मीडिया एसोसिएशन (रजि०) (OFFICE) (@AdarshShuklaJi) April 4, 2025
उत्तर प्रदेश योगी सरकार में क्यों हो रहा SC/ST जाति के सिपाही का शोषण?
इटावा पुलिस में तैनात कांस्टेबल गुजन पाल ने रो रो कर बताया कि चौकी इंचार्ज रजनी सिंह उन्हें जाति सूचक शब्द कहती है और सस्पेंड कराने की धमकी देती है
इटावा पुलिस के उच्च अधिकारी क्यों है मौन ?@Uppolice pic.twitter.com/rpxzNPXwcX
डॉ. राकेश प्रजापति ने लिखा, ‘इटावा पुलिस में तैनात कांस्टेबल गुंजन पाल फूट फूट कर क्यों रोई आखिर फूट-फूट के क्यों रो रही है इटावा में तैनात पुलिस कांस्टेबल गुंजन पाल पुलिस चौकी इंचार्ज रजनी सिंह पर लगाए उत्पीड़न के गंभीर आरोप उच्च प्रशासनिक अधिकारी क्यों नहीं कर रहे हैं गुंजन पाल की मदद न्याय के लिए खुद ही भटक रही है पुलिस कांस्टेबल गुंजन पाल जाति सूचक शब्द कहने के साथ पुलिस चौकी इंचार्ज रजनी सिंह दे रही है सस्पेंड कराने की धमकी कौन है रजनी सिंह पुलिस चौकी इंचार्ज किस राजनेता या अधिकारी से है इसका लिंक आखिर क्यों नहीं हो रही है रजनी सिंह के खिलाफ कार्रवाई’
इटावा पुलिस में तैनात कांस्टेबल गुंजन पाल फूट फूट कर क्यों रोई
— डॉ राकेश प्रजापति शिल्पकार (@DrRakeshprj) April 4, 2025
आखिर फूट-फूट के क्यों रो रही है इटावा में तैनात पुलिस कांस्टेबल गुंजन पाल
पुलिस चौकी इंचार्ज रजनी सिंह पर लगाए उत्पीड़न के गंभीर आरोप
उच्च प्रशासनिक अधिकारी क्यों नहीं कर रहे हैं गुंजन पाल की मदद
न्याय के लिए खुद… pic.twitter.com/YlfJEGQ4iW
वहीं Article 19 India ने भी इसी दावे के साथ वीडियो को शेयर किया है।
यह भी पढ़ें: लखनऊ में विधानसभा के सामने महिला द्वारा आत्मदाह का वीडियो करीबन 5 साल पुराना है
फैक्ट चेक
दावे की पड़ताल के लिए हमने वायरल वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स सर्च किया। इस दौरान यह वीडियो हमें 4 अप्रैल 2020 को यूट्यूब पर GTVNEWS INDIA नाम के चैनल और Dailymotion की वेबसाइट पर अपलोड मिला। वीडियो रिपोर्ट के मुताबिक कांस्टेबल गुंजन पाल ने महिला एसआई रजनी सिंह पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है।
पड़ताल में आगे हमें 3 अप्रैल 2020 को प्रकाशित हिंदुस्तान की एक रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट के मुताबिक, थाना सिविल लाइन पर तैनात महिला एसआई रजनी सिंह एवं महिला कांस्टेबल गुंजन पाल के बीच में ड्यूटी को लेकर तीन दिन पहले हुए विवाद पर जांच अधिकारी ने दोनों को फटकार लगाई। महिला कांस्टेबल ने ड्यूटी के दौरान आराम करने का आरोप लगाते हुए एसआई का वीडियो वायरल कर दिया था। कांस्टेबल ने एसआई पर उत्पीड़न के आरोप भी लगाए थे। इसी बात पर दोनों में विवाद हुआ था। एसएसपी के आदेश पर सिविल लाइन प्रभारी निरीक्षक व सीओ सिटी एसएन वैभव पांडेय ने जांच की थी। प्रभारी निरीक्षक मदन गोपाल गुप्ता ने दोनों को बुलाकर अनुशासन में रहकर अपनी अपनी ड्यूटी करने की चेतावनी दी।
दावा | इटावा में तैनात महिला कांस्टेबल गुंजन पाल पुलिस ने चौकी इंचार्ज रजनी सिंह पर लगाए उत्पीड़न के गंभीर आरोप। |
दावेदार | दीपक बाबू, राकेश प्रजापति व अन्य |
निष्कर्ष | इटावा में तैनात महिला कांस्टेबल का वीडियो लगभग पांच साल पुराना है। महिला कांस्टेबल व महिला एसआई के बीच विवाद हुआ था। |