संसद में एक महिला सांसद के भाषण का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला सांसद अमित शाह को डांटते हुए बैठने को कहती हैं, जिसके बाद अमित शाह बैठ जाते हैं। वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि महिला सांसद ने अमित शाह को फटकार लगा दी। हालांकि हमारी पड़ताल में यह वीडियो एडिटेड निकला।
पायल गुप्ता ने एक्स पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘लोगों के सामने तड़ीपारवा को ऐसे झिड़कने की हम कड़ी से कड़ी निंदा करते हैं’
शेहनाज ने लिखा, ‘लोगों के सामने तड़ीपारवा को ऐसे झिड़कने की हम कड़ी से कड़ी निंदा करते हैं’
अरमान ने लिखा, ‘लोगों के सामने तड़ीपारवा को ऐसे झिड़कने की हम कड़ी से कड़ी निंदा करते हैं’
वहीं RAGA Supporter और अभय यादव ने भी इसी दावे के साथ वीडियो शेयर किया है।
यह भी पढ़ें: कमरे में नोटों की गड्डियों का वायरल वीडियो चार साल पुराना है
वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए हमने वीडियो के अलग-अलग स्क्रीनशॉट को रिवर्स इमेज सर्च किया। इस दौरान यह वीडियो हमें 1 अगस्त 2022 को संसद टीवी के यूट्यूब चैनल पर प्रकाशित मिली। संसद टीवी के मुताबिक वीडियो में दिख रही महिला TMC सांसद डॉ. काकोली घोष हैं। वीडियो में ठीक 12:30 मिनट पर वायरल वीडियो के हिस्से को देखा का सकता है, जिसमें महंगाई पर चर्चा करते हुए काकोली घोष ने बीच में बोलने वाले सांसदों को डाँटते हुए चुप रहने को कहा। हालंकि इस वीडियो कहीं भी अमित शाह नहीं हैं।
पड़ताल में आगे हमें अमित शाह वाला पार्ट 7 फरवरी 2022 को भारतीय जनता पार्टी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर मिला। इस वीडियो में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह राज्यसभा में असदुद्दीन ओवैसी के काफिले पर हमले के बाद उन्हें z सिक्योरिटी लेने का अनुरोध करते हैं।
दावा | महिला सांसद ने अमित शाह को लगाई फटकार |
दावेदार | पायल गुप्ता, अरमान, अभय यादव व अन्य |
फैक्ट चेक | यह वीडियो एडिटेड है। इसमें अमित शाह का वीडियो अलग से डाला गया है। पहला वीडियो अगस्त 2022 का है, वहीं दूसरा वीडियो फरवरी 2022 का है। |
This website uses cookies.