अन्य

पुलिस द्वारा युवक की पिटाई का वीडियो महाकुंभ का नहीं है

सोशल मीडिया पर पुलिस द्वारा एक युवक की पिटाई का वीडियो वायरल है। इसे प्रयागराज का बताते हुए दावा किया जा रहा है है कि महाकुंभ में आये श्रद्धालुओं को पुलिस पीट रही है। हालांकि हमारी पड़ताल में यह दावा भ्रामक साबित हुआ।

कमांडो अरुण गौतम नाम के एक्स हैंडल ने वायरल वीडियो को शेयर कर लिखा, ‘महाकुंभ स्नान मे स्नानार्थी का इस तरह उत्तर प्रदेश पुलिस स्वागत करती है l ये है उत्तर प्रदेश सरकार का महाकुंभ व्यवस्था **गुंडाराज’

राहुल कुमार विश्वकर्मा ने लिखा, ‘महाकुंभ स्नान मे स्नानार्थी का इस तरह उत्तर प्रदेश पुलिस स्वागत करती है l ये है उत्तर प्रदेश सरकार का महाकुंभ व्यवस्था’

अविनाश तिवारी ने लिखा, ‘महाकुंभ स्नान मे स्नानार्थी का इस तरह उत्तर प्रदेश पुलिस स्वागत करती है l ये है उत्तर प्रदेश सरकार का महाकुंभ व्यवस्था **गुंडाराज ‘

यह भी पढ़ें: दिल्ली में पीएम मोदी की सभा में खाली कुर्सियों का वीडियो भ्रामक है

फैक्ट चेक

दावे की पड़ताल में हमने वायरल वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स सर्च किया। इस दौरान यह वीडियो हमें 2 जनवरी 2025 JH Public LIVE नाम के फेसबुक पेज पर अपलोड मिला। डिस्क्रिप्शन में लिखा है, ‘धनबाद में हत्या के बाद परिजनों ने थाना के बाहर किया हंगामा, पुलिस ने चलाई लाठी’

Source: Facebook

पड़ताल में आगे संबंधित कीवर्ड की मदद से गूगल सर्च करने पर हमें ETV भारत और दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट मिली। जिसके मुताबिक धनबाद के बैंक मोड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत विकास नगर में 1 जनवरी 2025 की सुबह एक युवक का शव नाले के पास मिला। शव की पहचान विकास नगर निवासी रवि कुमार राय के रूप में हुई। शव मिलने के बाद युवक की मां विभा देवी ने हत्या का आरोप लगाया है। शव बरामदगी के बाद मृत युवक के परिजन और स्थानीय लोग उग्र हो गए और बैंक मोड़ थाने के पास टायर जलाकर आगजनी करने लगे। जिसके बाद बैंक मोड़ पुलिस ने उन्हें समझाने का काफी प्रयास किया। लेकिन मृतक युवक के परिजन प्रदर्शन करते रहे। जिसके बाद बैंक मोड़ पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया। पुलिस ने लोगों को खदेड़-खदेड़ कर पीटा।

Source: ETV Bharat

घटना को लेकर पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है। लोग उसे सामने लाकर पूछताछ करने की मांग पर अड़े थे। हिरासत में लिए गए युवक को ले जाने के बाद बैंक मोड़ थाने के बाहर भारी संख्या में भीड़ जमा हो गई और भीड़ ने हिंसक रूप लेते हुए आगजनी शुरू कर दी। जिसके बाद मामले को शांत करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया।

दावा महाकुंभ में आये श्रद्धालुओं को पुलिस पीट रही है।
दावेदार अरुण गौतम, अविनाश तिवारी व अन्य
निष्कर्ष पुलिस द्वारा युवक की पिटाई का वीडियो प्रयागराज के महाकुंभ का नहीं है। यह वीडियो झारखंड के धनबाद का है, जहां पुलिस ने युवक की मौत पर बवाल करने वालों पर लाठीचार्ज किया था।

Share
Tags: Fact Check Fake News mahakumbh mahakumbh 2025 फैक्ट चेक फैक्ट चैक महाकुंभ

This website uses cookies.