Home अन्य पंजाब में नागा साधु की पिटाई का वीडियो 10 साल पुराना है
अन्यधर्म

पंजाब में नागा साधु की पिटाई का वीडियो 10 साल पुराना है

Share
Share

सोशल मीडिया पर एक नागा साधु के साथ बदसलूकी का वीडियो वायरल है। वीडियो में कुछ लोग सड़क पर नागा साधु को पीटते हुए दिख रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो पंजाब का है जहाँ एक साधु को पीटा जा रहा है। हालांकि पड़ताल में यह वीडियो पुराना निकला।

विक्रम ने एक्स पर वायरल वीडियो को शेयर कर लिखा, ‘इस नागा साधु को पंजाब के कुछ लोग मार रहे है, सभी नागा साधु पंजाब में जाकर प्रदर्शन करना चाहिए’

मिस्टर इंडिया नाम के एक्स हैंडल ने लिखा, ‘सारे तीर्थ बारंबार पंजाब में एक बार सभी नागा साधुओं को पंजाब की पावन धरती पर इस साधु की तरह जरूर जाना चाहिए यहां जीते जी मोक्ष के दर्शन कराए जाते हैं’

मोहम्मद इमरान ने लिखा, ‘पंजाब की तस्वीर बताई जा रही है एक साधु को पिटाई कर रहे हैं कुछ लोग’

वहीं हुसैन और युनस नाम के एक्स हैंडल ने भी इसी दावे के साथ वीडियो को शेयर किया है।

यह भी पढ़ें: सीतापुर में पूजा मौर्या के साथ दुष्कर्म का दावा गलत है

फैक्ट चेक

दावे की पड़ताल में हमने वायरल वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स सर्च किया। इस दौरान हमें 16 अगस्त 2014 को प्रकाशित डेली मेल की एक रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना पंजाब की है, जहां पांच सिक्खों ने नागा साधु की पिटाई की थी।

पड़ताल में आगे हमें सिंह स्टेशन नाम की वेबसाइट पर 13 जुलाई 2014 को प्रकाशित  एक अन्य रिपोर्ट मिली जिसके मुताबिक नागा साधु के साथ मारपीट की यह घटना पंजाब के फगवाड़ा शहर के पास हुई थी। सिख लोगों ने नागा साधु की इसलिए पिटाई कर दी थी क्योंकि उसके शरीर पर कपड़े नहीं थे। इस मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। 

Source: Singh Station
दावा पंजाब में नागा साधु की पिटाई की गई।
दावेदार विक्रम, मोहम्मद इमरान व अन्य
निष्कर्ष पंजाब में नागा साधु की पिटाई का वीडियो लगभग 10 साल पुराना है। इसे हाल ही का बताकर भ्रामक रूप से शेयर किया जा रहा है।
Share