सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़का और लड़की यह दावा करते हुए नजर आ रहे हैं कि वे भाई-बहन हैं और उन्होंने आपस में मंदिर में शादी कर ली है। वीडियो में वे यह भी कहते सुनाई दे रहे हैं कि वे अभी स्कूल में पढ़ते हैं। हालांकि, हमारी पड़ताल में यह वीडियो स्क्रिप्टेड पाया गया है।
वार सी ने एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है…’
जॉनी अंबेडकरवादी ने लिखा, ‘ये दोनों भाई बहन थे ?अब शादी कर ली ओर पति-पत्नी हों गये ।वायरल होने के लिए कुछ भी करते हैं । ऐसे लोगों के बारे में आपकी क्या राय है.’
तनवीर रंगरेज ने लिखा, ‘आ हा हा हा, क्या बहन भाई है ,,, बहन बनने वाली है अपने भाई के बच्चे की मां,,संस्कार भाई संस्कार.’
इसके अलावा इस दावे को डाक्टर नेहा मेहता, चंपारण वाला, शब्द, पप्पू सिंह, बैजनाथ सेन, चाय जंक्शन और अविनाश कुमार ने शेयर किया है.
यह भी पढ़ें: नीतीश कुमार और तेजस्वी की वायरल तस्वीर इंडिया गठबंधन की मीटिंग की नहीं है
वायरल वीडियो की सत्यता की जांच के लिए हमने वीडियो के की-फ्रेम का रिवर्स इमेज सर्च किया। इस खोज के दौरान हमें फेसबुक पर ‘कन्हैया कश्यप’ नामक एक अकाउंट मिला, जिसने यह वीडियो अपलोड किया था। वीडियो में डिस्क्लेमर के रूप में लिखा गया है कि ‘यह वीडियो केवल मनोरंजन के उद्देश्य से बनाया गया है और इसका मकसद किसी भी जाति, रंग, वंश, राष्ट्रीयता, जातीय पहचान, आयु, धर्म, वैवाहिक या पारिवारिक स्थिति, शारीरिक या मानसिक विकलांगता, लिंग, यौन झुकाव, या लैंगिक पहचान को ठेस पहुंचाना या बदनाम करना नहीं है।’
दावा | भाई बहन ने आपस में शादी की है |
दावेदार | सोशल मीडिया यूजर्स |
निष्कर्ष | सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कन्हैया कश्यप ऐसे वीडियो मनोरजन के लिए बनाते है। वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है। |
This website uses cookies.