सोशल मीडिया पर एक युवती के शव को बाइक पर ले जाने का वीडियो वायरल है। दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो उत्तर प्रदेश के औरैया का है। जहां सरकारी अस्पताल में एम्बुलेंस नहीं होने की वजह से एक भाई अपनी बहन की लाश को रोते हुए बाइक पर लेकर जा रहा है। सोशल मीडिया पर घटना के वीडियो को हाल ही का बताकर जमकर शेयर किया जा रहा है। हालांकि पड़ताल में यह वीडियो पुराना पाया गया।
UttarPradesh.ORG News ने एक्स पर लिखा, ‘ओरैया से दिल दहला देने वाला दृश्य: एंबुलेंस नहीं मिली, बाइक पर ले जानी पड़ी बेटी की लाश।’
#ओरैया से दिल दहला देने वाला दृश्य: एंबुलेंस नहीं मिली, बाइक पर ले जानी पड़ी बेटी की लाश।#ओरैया – जिले से एक मार्मिक और झकझोर देने वाली तस्वीर सामने आई है, जहां एक पिता, उसका बेटा और एक बहन — अपनी ही बेटी और बहन की लाश को मोटरसाइकिल पर लेकर जाते नजर आए।
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) April 11, 2025
बताया जा रहा है कि… pic.twitter.com/uSULN0n7aI
IND Story’s ने लिखा, ‘राम राज्य में इतना बेरहम क्यों!? इस नया भारत के UP के औरैया में एक भाई बहन की लाश को रोते हुए बाइक पर लेकर जा रहा है। क्योंकी सरकारी अस्पताल ने एम्बुलेंस उपलब्ध नहीं करवा पाया, घर वाले किसी तरह बच्ची की लाश को बाइक पर ले जाने की कोशिश कर रहे हैं। UP में सब राम राज्य है।’
— IND Story's (@INDStoryS) April 10, 2025
राम राज्य में इतना बेरहम क्यों!?
इस नया भारत के UP के औरैया में एक भाई बहन की लाश को रोते हुए बाइक पर लेकर जा रहा है।
क्योंकी सरकारी अस्पताल ने एम्बुलेंस उपलब्ध नहीं करवा पाया,
घर वाले किसी तरह बच्ची की लाश को बाइक पर ले जाने की कोशिश कर रहे हैं।
UP में सब राम राज्य… pic.twitter.com/VJ6mhvXOK4
अशोक दनोड़ा ने लिखा, ‘कंधे पर बहन की लाश, दिल में जलता सिस्टम का मातम। औरैया में एक भाई एम्बुलेंस नहीं, इंसाफ ढो रहा था। सरकार पोस्टर में दिखती है, ज़मीनी हकीकत में ग़ायब। ये नया भारत है—जहाँ लाशें भी खुद का इंतज़ाम करती हैं !’
कंधे पर बहन की लाश, दिल में जलता सिस्टम का मातम।
— ashokdanoda (@ashokdanoda) April 10, 2025
औरैया में एक भाई एम्बुलेंस नहीं, इंसाफ ढो रहा था।
सरकार पोस्टर में दिखती है, ज़मीनी हकीकत में ग़ायब।
ये नया भारत है—जहाँ लाशें भी खुद का इंतज़ाम करती हैं ! pic.twitter.com/jlDFXCzBGX
वहीं Artical19India, बोधिसत्त्व राकेश पांडे और लल्लू राम ने भी वायरल वीडियो को हाल ही का बताकर शेयर किया है।
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र के मंदिर के पुजारी द्वारा दान के पैसों से OYO होटल में अय्याशी करने की खबर झूठी है
फैक्ट चेक
वायरल दावे की जांच के लिए हमने मामले से संबंधित कीवर्ड्स की मदद से गूगल पर सर्च किया। इस दौरान हमें 8 नवंबर 2023 को प्रकाशित आजतक की एक रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट के मुताबिक यह मामला औरैया के बिधूना नगर के किशनी रोड पूर्वी नवीन बस्ती का है। जहां 19 साल की अंजली करंट लगने से बेहोश हो गई थी। घरवाले जब उसे अस्पताल ले गए तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद मृत युवती के शव को उसके भाई और बहन बाइक से वापस ले गए।

अस्पताल प्रशासन के मुताबिक, मृतका के परिजन पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहते थे। इसलिए बिना बताए खुद से ही डेड बॉडी को लेकर चले गए। हमें बाद में पता चला कि वो लोग बाइक पर बॉडी रखकर ले गए हैं। हालांकि, बाद में कैमरे के सामने मृतका की मां और दूसरे रिश्तेदारों ने भी इस बात को स्वीकार किया कि वो अपनी मर्जी से शव को घर लाए थे।
वहीं जागरण की रिपोर्ट के मुताबिक खुद डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने मामले का संज्ञान लिया। जिसके बाद सीएमओ डॉ सुनील कुमार वर्मा ने संवेदनहीनता के आरोप में डॉ. अविचल पांडेय को अधीक्षक पद से व डॉक्टर कृपाराम को सीएचसी से हटाने के साथ ही दोनों को प्रतिकूल प्रविष्टि दी।
दावा | औरैया के सरकारी अस्पताल में एम्बुलेंस न मिल पाने पर बाइक से शव ले गए परिजन। |
दावेदार | UttarPradesh.ORG News, IND Story’s, Artical19India व अन्य |
निष्कर्ष | औरैया के सरकारी अस्पताल में एम्बुलेंस न मिल पाने की वजह से बाइक पर शव ले जाने का वीडियो नवंबर 2023 का है। इस मामले में अस्पताल प्रशासन पर कारवाई हुई थी। इस वीडियो को हाल ही का बताकर भ्रामक रूप से शेयर किया जा रहा है। |