हिंदी

बांस की नाव से नदी पार करने का वीडियो एक साल पुराना है

बांस की बनी नाव से नदी पार करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति बच्ची को गोद में लेकर नदी पार कर रहा है। लेकिन जब हमने इसकी पड़ताल की तो यह वीडियो पुराना निकला।

कांग्रेस नेता डॉ. अरुणेश यादव ने एक्स पर इस वीडियो को शेयर कर लिखा, ‘इस वीडियो को ध्यान से देखिए और बताइए की दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था आखिर किसके लिए है??’

पुष्पराज यादव ने लिखा, ‘दुनिया की पाँचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था किसके लिए???’

मोनिका सिंह ने लिखा, ‘दुनिया की पाँचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था किसके लिए ?’

वहीं डॉ. लक्ष्मण यादव और जीतू बुरड़क ने भी इसी दावे के साथ वीडियो शेयर किया है।

यह भी पढ़ें: वायरल वीडियो सांप्रदायिक तनाव में पत्थरबाजी का नहीं है

फैक्ट चेक

वायरल वीडियो की पड़ताल करने के लिए वीडियो के की-फ्रेम का रिवर्स इमेज सर्च किया गया। इस दौरान यह वीडियो हमें 23 अगस्त 2023 को टाइम्स ऑफ़ इंडिया आंध्र प्रदेश के आधिकारिक एक्स अकाउंट पर पोस्ट मिला। कैप्शन में बताया गया है कि आंध्र प्रदेश के मन्यम जिले के रेब्बा गांव के ग्रामीणों ने अपनी जान जोखिम में डालकर बांस की बनी नाव पर सवार होकर उफनती नागावली नदी को पार किया और दो बीमार बच्चों को पास के अस्पताल पहुंचाया।

निष्कर्ष: पड़ताल से स्पष्ट है कि बांस की नाव से नदी पार करने का यह वीडियो एक साल पुराना है।

Share
Tags: Fact Check Fake News Misleading नदी फैक्ट चैक बांस की नाव वीडियो

This website uses cookies.