Home राजनीति अकोला में पीएम मोदी की रैली में खाली पड़ी कुर्सियों का वीडियो भाषण खत्म होने के बाद का है
राजनीतिविधानसभा चुनाव 2024

अकोला में पीएम मोदी की रैली में खाली पड़ी कुर्सियों का वीडियो भाषण खत्म होने के बाद का है

Share
Share

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अकोला में एक जनसभा को संबोधित किया। वहीं सोशल मीडिया पर पीएम मोदी की रैली में खाली पड़ी कुर्सियों का वीडियो शेयर किया जा रहा है। दावा किया जा रहा है कि इस रैली में लोगों की भीड़ नहीं रही। हालांकि हमारी पड़ताल में यह दावा भ्रामक निकला।

कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने लिखा, ‘आज मोदी जी की रैली में उमड़ा भारी जनसैलाब जहाँ तक नज़र जा रही है, लोग ही लोग नज़र आ रहे हैं। अकोला, महाराष्ट्र’

नितिन अग्रवाल ने लिखा, ‘मोदीजी मंच से फेंक रहे थे, खाली कुर्सियां लपेट रही थी।’

Amoxicillin ने तंज कसते हुए लिखा, ‘आज मोदी जी की रैली में भारी भीड़ उमड़ी। जहाँ तक नज़र जाती है, हर जगह लोग ही लोग नज़र आते हैं। इससे पता चलता है कि महाराष्ट्र की जनता भाजपा सरकार से परेशान है।’

वहीं महाराष्ट्र यूथ कांग्रेस, श्रीनिवास बिक्कड़, प्रकाश पैरोडी, सुरेंद्र राजपूत और दीपक सोलंकी ने भी यही दावा किया है।

यह भी पढ़ें: भाई बहन की शादी का दावा गलत है

फैक्ट चेक

पड़ताल में हमें सबसे पहले अकोला में आयोजित रैली का पूरा वीडियो पीएम मोदी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर मिला। इस वीडियो में ठीक 39:10 मिनट पर हमें पीएम मोदी के भाषण का वह हिस्सा मिला, जोकि वायरल वीडियो में सुना जा सकता है। पीएम मोदी ने कहा कि “कांग्रेस चाहती है कि अनुसूचित जाति की विभिन्न जातियां आपस में लड़ती रहें, ताकि उनकी आवाज बिखर जाए और वोट भी बंट जाए। इसका सीधा फायदा कांग्रेस को मिलता है।” पीएम के इस भाषण में ठीक 41:12 मिनट, 42:08 मिनट और 45:44 मिनट समेत कई बार भारी भीड़ को देखा जा सकता है।

पड़ताल में आगे हमें पीएम मोदी के आधिकारिक एक्स हैंडल पर अकोला में आयोजित रैली की कई तस्वीरें मिली। इन तस्वीरों में भी रैली में मौजूद भारी संख्या जुटे लोगों को देखा जा सकता है।

दावा अकोला में पीएम मोदी की रैली में खाली पड़ी रहीं कुर्सियां।
दावेदार सुप्रिया श्रीनेत, नितिन अग्रवाल व अन्य
निष्कर्ष अकोला में हुई पीएम मोदी की रैली में लोगों भारी भीड़ थी। खाली कुर्सियां ​​दिखाने वाला वीडियो कार्यक्रम खत्म होने और लोगों के जाने के बाद लिया गया था। 

Share