Home अन्य पिता ने अपनी बेटी से शादी नहीं की, वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है
अन्यधर्महिंदी

पिता ने अपनी बेटी से शादी नहीं की, वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है

Share
Share

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि एक पिता अपनी बेटी से शादी करने जा रहा है। इस वीडियो को शेयर करके हिंदू धर्म का अपमान करने की कोशिश की जा रही है।

इस्लामिस्ट कट्टरपंथी फ़िरदौस फिजा ने एक्स पर वीडियो शेयर कर दावा किया, ‘यह कौन सी प्रथा  है ….???? एक पिता अपनी ही बेटी को ज़बरदस्ती मजबूर कर रहा है खुद से शादी करने के लिए …..!!! वही पिता शादी न करने पर बेटी बेचने की धमकियां दे रहा है ….!! बेहद शर्मनाक।‘

चरमपंथी शोएब अख्तर ने लिखा, ‘इनका यही संस्कृति है बाप बेटी ने शादी कर ली। संस्कार‘

इस्लामिस्ट एक्स हैंडल वॉयस ऑफ ह्यूमन ने लिखा, ‘इनका यही संस्कृति है बाप बेटी ने शादी कर ली। संस्कार इस्लामिस्ट एक्स हैंडल वॉयस ऑफ ह्यूमन ने लिखा, ‘20वीं सदी में यह कौन सी प्रथा अपनाई जा रही है बाप अपनी बेटी को मजबूर कर रहा है खुद से शादी के लिए शादी न करने पर उसे बेचने की धमकियां दे रहा है।‘

पायल गुप्ता ने लिखा, ‘यूपी ! एक भाजपाई ने अपनी ही बेटी को डरा धमकाकर उस से विवाह कर लिया ! बोला अगर मेरे साथ नहीं सोएगी तो तुझे किसी के हाथ बेच दूंगा’

टाइगर यादव ने लिखा, ‘यह है हिंदू धर्म अपने ही सगी बेटी को पढ़ाया लिखाया खिलाया जवान किया  जब बेटी 18 साल की हो गई तो उसे मुसलमान के नाम से डराया  लव जिहाद के नाम से डराया बेटी फिर भी नहीं डरी तो उसको कहा कि मेरे से शादी कर वरना तुझे बेच दूंगा ऐसे डरा कर हिंदू ने की अपनी सगी बेटी से शादी‘

यह भी पढ़ें: News 24: अब पहले सोचना कर दिया बंद, लगातार फैला रहा फेक और भ्रामक न्यूज

फैक्ट चेक

वायरल वीडियो की जांच के लिए वीडियो का की- फ्रेम का रिवर्स इमेज सर्च किया गया, जिसके बाद यूट्यूब पर ‘हरून बलूच’ नामक चैनल मिला। वीडियो के 0:18 पर हमें डिस्क्लेमर मिला। चूंकि वीडियो की गुणवत्ता खराब थी, इसलिए हमें रेमिनी एआई ऐप की मदद से फोटो को साफ करना पड़ा।

डिस्क्लेमर में लिखा है, ‘इस वीडियो में दी गई सामग्री को केवल शैक्षिक उद्देश्यों के लिए माना जाना चाहिए। इस जानकारी को वित्तीय या अन्य सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए और किसी भी कार्रवाई से पहले किसी विशेषज्ञ से परामर्श करना चाहिए। किसी भी खरीदारी या किसी भी जानकारी से संबंधित कोई भी कार्रवाई आपके अपने जोखिम पर की जाती है। आपको यह भी नहीं मानना चाहिए कि वीडियो में उल्लेखित या शामिल कोई भी स्थान दर्शक के लिए महत्वपूर्ण जोखिम से मुक्त है। वीडियो के लेखक/प्रकाशक, उत्पादन और प्रतिभागी उल्लेखित उत्पाद, सामग्री या उपकरण से किसी भी रूप में लाभ प्राप्त कर सकते हैं। अनुसंधान हमेशा बाजार जोखिम के अधीन होता है और यह दर्शक की जिम्मेदारी है कि वह निर्णय लेने से पहले तथ्यों को सत्यापित करे।’

निष्कर्ष: हमारी पड़ताल से यह स्पष्ट है कि पिता ने अपनी बेटी के साथ जबरदस्ती शादी नहीं की है। वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है।

Share