सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है, जिसमें एक महिला लड्डू गोपाल(भगवान विष्णु के पूर्णावतार श्री कृष्ण का बाल रूप) की प्रतिमा को अपनी प्लेट से भोग लगा रही है। इस वीडियो के दावा किया जा रहा है कि वह हिंदू देवी-देवताओं को मांसाहार खिला रही है। हालाँकि हमारी पड़ताल में यह दावा गलत निकला।
ध्रुव राठी के पैरोडी अकाउंट ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘भारतीय हिंदू देवता नॉन-वेज बिरयानी खा रहे हैं। हमारे देश को आखिर क्या हो गया है? लोग अंधभक्ति में इतने अंधे क्यों हैं?’
वी द पीपल नामक एक्स हैंडल ने लिखा, ‘भगवान श्री कृष्ण जी को माँसाहार का भोग लगाना, ये कुलक्षणी हरकत़ कोई निम्न स्तर की मानसिकता से ग्रस्त महिला ही कर सकती है। आपको पता होना चाहिए कि भारत व विश्व में करोडो़ लोगों के अराध्य भगवान श्रीकृष्ण है। किसी की श्रद्धा: को अपमानित करना समस्त मानवता के खिलाफ है।’
नजीन अख्तर ने लिखा, ‘अच्छा ये मूर्तियां भी मटन खाने लगे क्या? मतलब इनके भगवान मीट भी खाते हैं, भक्तों किधर हो अब आस्था कहां गई तुम्हारी’
अजय पटेल ने लिखा, ‘कुछ बोल दूंगा तो भयंकर विवाद हो जाएगा…’
देवकी नंदन मिश्रा ने लिखा, ‘यह महिला कौन है जो भगवान कृष्ण को यह सब खिला रही है?’
यह भी पढ़ें: स्क्रिप्टेड वीडियो के सहारे हिंदू धर्म के खिलाफ फैला रहे हैं नफरत
वायरल वीडियो की जांच के लिए वीडियो का की- फ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च किया गया। इस दौरान इसका असल वीडियो हमें 22 नवंबर 2023 को शम्पा चक्रवर्ती नाम के यूट्यूब चैनल पर मिला। हमने शम्पा चक्रवर्ती नाम के यूट्यूब चैनल को खंगाला तो पता चला कि वीडियो में दिख रही महिला का नाम मौली चक्रवर्ती है।
पड़ताल में हमने देखा कि 25 दिसंबर, 2023 को उन्होंने एक और वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में उन्होंने भगवान कृष्ण को बिरयानी खिलाने वाले वीडियो को लेकर फैलाये जा रहे झूठ का खुलासा किया है। वीडियो में उन्होंने कहा, “लोग मेरे एक वीडियो का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं। जो लोग नहीं जानते, उनके लिए मैं स्पष्ट करना चाहती हूँ कि हमारे घर में लड्डू गोपाल और राधा रानी की कई मूर्तियाँ हैं, जिनकी हम सेवा करते हैं। उस दिन,वीडियो में मैं भगवान कृष्ण को वेजिटेबल बिरयानी खिला रही थी। यह बिरयानी आलू और पनीर से बनी थी। मैं देवताओं को आलू और पनीर के साथ चावल खिला रही थी। वास्तव में हमने 2-3 वीडियो अपलोड किए थे जिसमें स्पष्ट रूप से दिखाया गया था कि यह आलू और पनीर से बना था।”
इसके अलावा हमने मौली चक्रवर्ती के यूट्यूब चैनल पर ऐसे कई और वीडियो पाए जिनमें वह भगवान कृष्ण और राधा रानी को शाकाहारी भोजन जैसे दाल-चावल, दलिया, सब्जी, पूरी और कभी-कभी फलों से बना प्रसाद चढ़ाती नजर आती हैं।
निष्कर्ष: पड़ताल से स्पष्ट है कि लड्डू गोपाल की प्रतिमा को नॉनवेज खिलाने का दावा गलत है। यूट्यूबर मौली चक्रवर्ती प्रतिमा को प्रसाद के रूप में आलू और पनीर से बनी शाकाहारी बिरयानी परोस रहीं थी।
This website uses cookies.