स्क्रिप्टेड-AI

फूड डिलीवरी गर्ल के साथ बदसलूकी का वीडियो स्क्रिप्टेड है

सोशल मीडिया पर एक फूड डिलीवरी गर्ल के साथ बदसलूकी का वीडियो वायरल है। वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला फूड डिलीवर के लिए एक घर के दरवाजे पर जाती है। अंदर से नशे की हालत में एक युवक निकलता है और महिला को घर के अंदर खीच लेता है। इसे असल मानकर सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है। हालांकि पड़ताल में यह वीडियो स्क्रिप्टेड निकला।

नाजरीन अख्तर ने एक्स पर इस वीडियो को शेयर लार लिखा, ‘देखिए दरिं*दों को ये सब है*वान हो चुके हैं। इन कु/त्तों का वो हश्र करना चाहिए जिसे देखने वाला थर्रा जाए और दोबारा कोई ऐसी जुर्रत ना करे..!!’

यह भी पढ़ें: भारत की जीत के बाद दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता द्वारा केजरीवाल पर अभद्र टिप्पणी करने का दावा भ्रामक है

फैक्ट चेक

दावे की पड़ताल में हमने वायरल वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स सर्च किया। इस दौरान घटना का पूरा वीडियो हमें 2 जनवरी 2025 को 3RD EYE नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड मिला। वीडियो के डिस्क्रिप्शन में बताया गया है कि इस पेज पर स्क्रिप्टेड ड्रामा, पैरोडी और जागरूकता वीडियो हैं। ये शार्ट फ़िल्में केवल मनोरंजन और शैक्षिक उद्देश्यों के लिए बनाई गई हैं। वीडियो में दिखाए गए सभी पात्र और परिस्थितियाँ काल्पनिक हैं और इनका उद्देश्य जागरूकता बढ़ाना, मनोरंजन करना और शिक्षा देना है।

दावा फूड डिलीवरी गर्ल के साथ बदसलूकी का वीडियो वायरल।
दावेदार नाज़रीन अख्तर
निष्कर्ष फूड डिलीवरी गर्ल के साथ बदसलूकी का वीडियो स्क्रिप्टेड है। 3RD EYE नाम के यूट्यूब चैनल ने इस वीडियो को जागरूकता के लिए बनाया है।

Share
Tags: Fact Check Fake News Misleading फूड डिलीवरी गर्ल फैक्ट चैक

This website uses cookies.