सोशल मीडिया पर एक मस्जिद के सामने से हिंदू समुदाय द्वारा जुलूस निकालने का वीडियो वायरल है। वीडियो में मस्जिद के सामने से गुजर रहे भगवा झंडे लहराते हुए भीड़ को आपत्तिजनक नारे लगते हुए सुना जा सकता है। वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि हिंदुत्व भीड़ ने मस्जिद के सामने भड़काऊ नारे लगाए। हालंकि हमारी पड़ताल में यह वीडियो एडिटेड निकला।
अंसार इमरान ने एक्स पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘आज के समय में मस्जिद के सामने भड़काओ नारे लगाना ही कुछ हिंदू चरमपंथियों के लिए हिंदुत्व की परिभाषा है! तेज आवाज में डीजे बजाते हुए मस्जिद के सामने नाचना और हुड़दंग प्रशासन के संरक्षण में बेहद समान्य बात हो चुकी है। बाकि प्रशासन 100% निष्पक्ष है!’
तौहीद खान ने लिखा, ‘आज के समय में मस्जिद के सामने भड़काओ नारे लगाना ही कुछ हिंदू चरमपंथियों के लिए हिंदुत्व की परिभाषा है! तेज आवाज में डीजे बजाते हुए मस्जिद के सामने नाचना और हुड़दंग प्रशासन के संरक्षण में बेहद समान्य बात हो चुकी है। बाकि प्रशासन 100% निष्पक्ष है!’
वहीं ध्रुव राठी कमेंट्री ने लिखा, ‘आज के समय में मस्जिद के सामने भड़काओ नारे लगाना ही कुछ हिंदू चरमपंथियों के लिए हिंदुत्व की परिभाषा है! तेज आवाज में डीजे बजाते हुए मस्जिद के सामने नाचना और हुड़दंग प्रशासन के संरक्षण में बेहद समान्य बात हो चुकी है। बाकि प्रशासन 100% निष्पक्ष है!’
वहीं जुबैर (पैरोडी) और मिस्टर कूल नाम के एक्स हैंडल ने भी यही दावा किया।
यह भी पढ़ें: पेड़ से बांधकर युवक के साथ मारपीट की घटना में जातिगत एंगल नहीं है
पड़ताल में हमने वीडियो के अलग-अलग स्क्रीनशॉट को गूगल सर्च किया। इस दौरान वायरल वीडियो हमें 26 मार्च 2018 को NCB Creation नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड मिला। वीडियो डिस्क्रिप्शन के मुताबिक यह वीडियो कर्नाटक के गुलबर्गा में राम नवमी उत्सव का है। लगभग 12 मिनट के इस वीडियो को सुनने के बाद हमने पाया कि इसमें कोई आपत्तिजनक नारा नहीं लगाया गया है।
पड़ताल में आगे हमें वायरल वीडियो में सुनाई दे रहे भड़काऊ नारे, DJ official नाम के एक अन्य यूट्यूब चैनल पर अपलोड वीडियो में मिले। जिससे स्पष्ट है कि मस्जिद के सामने से गुजरते जुलूस के वीडियो पर इस भड़काऊ नारे वाले ऑडियो को एडिट कर लगाया गया है।
दावा | हिंदुत्व भीड़ ने मस्जिद के सामने भड़काऊ नारे लगाए। |
दावेदार | अंसार इमरान, तौहीद खान, ध्रुव राठी कमेंट्री |
निष्कर्ष | रामनवमी शोभायात्रा के इस वीडियो में आपत्तिजनक नारें नही हैं। आपत्तिजनक नारों को शोभायात्रा के वीडियो में एडिट कर जोड़ा गया है। |
This website uses cookies.