Home अन्य पीएम मोदी द्वारा रवीन्द्रनाथ टैगोर की तस्वीर को उल्टी पकड़ने का वीडियो एडिटेड है
अन्यराजनीतिलोकसभा चुनाव 2024हिंदी

पीएम मोदी द्वारा रवीन्द्रनाथ टैगोर की तस्वीर को उल्टी पकड़ने का वीडियो एडिटेड है

Share
Share

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार (12 मई) को पश्चिम बंगाल के बैरकपुर पहुंचे। यहां पर उन्होंने एक चुनावी जनसभा में हिस्सा लिया। इस दौरान एक व्यक्ति ने उन्हें रवीन्द्रनाथ टैगोर की तस्वीर भेंट की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वीडियो में पीएम मोदी को रवीन्द्रनाथ टैगोर की तस्वीर को उल्टे तरफ से पकड़ा हुआ देखा जा सकता है। टीएमसी इसे पीएम मोदी द्वारा रवीन्द्रनाथ टैगोर का अपमान बता रही है। हालांकि हमारी पड़ताल में यह वीडियो एडिटेड निकला।

टीएमसी के आधिकारिक एक्स हैंडल ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘आज बैरकपुर की रैली में प्रधानमंत्री के मनमोहक दृश्य।! प्रधानमंत्री को भाटपारा के भाजपा विधायक पवन सिंह से कविगुरु रवीन्द्रनाथ टैगोर का उल्टा चित्र मिला।’

ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने लिखा, ‘एक दिन पहले उनकी बंगाल यात्रा के दौरान किसी ने कहा: उल्टा लटकाकर सीधा किया जाएगा।’

सागरिका घोष ने लिखा, ‘उल्टा पुल्टा! नरेंद्र मोदी ने रवींद्रनाथ टैगोर के चित्र को उल्टा रखा है। बंगाल के वोट चाहिए लेकिन यह नहीं पता कि टैगोर कैसे दिखते हैं? वाह मोदीजी वाह. मोदी ने बंगाल में गुरुदेव रवीन्द्रनाथ टैगोर का अपमान किया।’

यह भी पढ़ें: राहुल गांधी का पुतला जलाते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं की लुंगी में आग लगने का वीडियो भ्रामक है

फैक्ट चेक

पड़ताल में हमें बैरकपुर की जनसभा का वीडियो पीएम मोदी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर अपलोड मिला। लगभग आधे घंटे के इस वीडियो में ठीक 2:45 मिनट पर पीएम मोदी को रवीन्द्रनाथ टैगोर की तस्वीर को स्वीकार करते हुए देखा जा सकता है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि भाजपा विधायक पवन सिंह ने रवीन्द्रनाथ टैगोर की तस्वीर को उल्टी तरफ से भेट किया। वीडियो में आगे रवीन्द्रनाथ टैगोर की तस्वीर को सीधा किया गया।

निष्कर्ष: हमारी पड़ताल से स्पष्ट है कि पीएम मोदी द्वारा रवीन्द्रनाथ टैगोर की तस्वीर को उल्टी तरफ से पकड़ने का वीडियो एडिटेड है। इसे काट छांटकर भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।

Share