सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक वीडियो वायरल है। वीडियो में पीएम मोदी को स्टेज पर कई लोगों के साथ देखा जा सकता है, जिसमें स्टेज पर मौजूद लोग उन्हें भगवान गणेश की मूर्ति भेंट कर रहे हैं। वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि पीएम मोदी ने भगवान गणेश की मूर्ति को लेने से मना कर दिया। हालांकि, हमारी पड़ताल में यह दावा भ्रामक निकला।
कांग्रेस कार्यकर्ता संदीप गुप्ता ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘कल्पना कीजिए मोदी जी की जगह अगर राहुल गांधी जी ने भगवान गणेश को लेने से मना कर दिया होता तो आज सर मीडिया और भाजपाइयों का झुंड अपनी चूड़ियां तोड़ रहा होता।’
चारू यादव ने लिखा, ‘कल्पना कीजिए मोदी जी की जगह अगर राहुल गांधी जी या कोई और विपक्ष का नेता होता और भगवान गणेश को लेने से मना कर दिया होता तो आज सर मीडिया और भाजपाइयों का झुंड अपनी चूड़ियां तोड़ रहा होता।’
विशाल ज्योतिदेव अग्रवाल ने लिखा, ‘नरेंद्र मोदी ने गणेश जी की मूर्ति नहीं ली! कल्पना कीजिए मोदी की जगह अगर किसी विपक्षी नेता ने भगवान गणेश को लेने से मना कर दिया होता तो आज गोदी मीडिया और भाजपाइयों का झुंड अपनी चूड़ियां तोड़ रहा होता।’
वहीं रोहिताश माहुर लोधेश्वर ने लिखा, ‘कल्पना कीजिए मोदी जी की जगह अगर राहुल गांधी जी ने भगवान गणेश को लेने से मना कर दिया होता तो आज गोदी मीडिया और भाजपाइयों का झुंड अपनी चूड़ियां तोड़ रहा होता।’
यह भी पढ़ें: टिकट कटने की वजह से बीजेपी नेता अश्विनी चौबे के रोने का दावा गलत है
दावे की पड़ताल करने के लिए हमने वीडियो के किफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च किया। इस दौरान यह वीडियो हमें 3 मई 2023 को भारतीय जनता पार्टी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर अपलोड मिला। वीडियो के टाइटल में बताया गया है कि यह वीडियो कर्नाटक चुनाव के दौरान अंकोला में पीएम मोदी द्वारा संबोधित किये गए एक रैली का है। वीडियो में 02:05 मिनट पर पीएम मोदी के वायरल क्लिप को देखा जा सकता है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि स्टेज पर मौजूद सभी लोग पीएम मोदी को कुछ न कुछ भेंट कर रहे हैं।
इस दौरान पीएम मोदी को भेंट देने के लिए सभी लोग स्टेज पर एक साथ भीड़ लगा देते हैं, जिसके बाद पीएम भगवान गणेश की मूर्ति लिए हुए व्यक्ति को थोड़ा इंतेजार करने को कहते हैं और सभी को बारी-बारी से मौका देते हैं। वीडियो में आगे 02:27 मिनट पर देखा जा सकता है कि पीएम मोदी भगवान गणेश की मूर्ति को भी स्वीकार कर रहे हैं।
निष्कर्ष: पड़ताल में स्पष्ट है कि पीएम मोदी द्वारा भगवान गणेश की मूर्ति स्वीकार न करने का वीडियो एडिटेड है। इसे काट-छांटकर भ्रामक रूप से पेश किया गया है।
दावा | पीएम मोदी ने भगवान गणेश की मूर्ति लेने से किया इनकार |
दावेदार | संदीप गुप्ता, चारु यादव व अन्य |
फैक्ट चेक | भ्रामक व एडिटेड |
This website uses cookies.