एकनाथ शिंदे गुट की शिवसेना के नेता संजय निरुपम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वीडियो में संजय निरुपम कह रहे हैं कि एकनाथ शिंदे के बेटे के माथे पर लिखा होना चाहिए कि मेरा बाप गद्दार है। दावा किया जा रहा है कि कॉमेडियन कुणाल कामरा के विवादित शो के बाद संजय निरुपम ने कहा कि हम एकनाथ शिंदे को गद्दार कहना बर्दाश नहीं कर सकते। वहीं जब वह शिंदे गुट का हिस्सा नहीं थे तब उन्होंने खुद शिंदे को गद्दार कहा था। हालांकि हमारी पड़ताल में यह दावा भ्रामक साबित हुआ।
कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत ने एक्स पर इस वीडियो को शेयर कर लिखा, ‘संजय @sanjaynirupam निरुपम जी एकनाथ शिंदे गद्दार हैं या नहीं? कौन सा वाला संजय सच्चा है और कौन सब निरुपम झूठा?’
संजय @sanjaynirupam निरुपम जी एकनाथ शिंदे गद्दार हैं या नहीं?
— Surendra Rajput (@ssrajputINC) March 27, 2025
कौन सा वाला संजय सच्चा है और कौन सब निरुपम झूठा? pic.twitter.com/RMDrvKAbwa
INC न्यूज़ ने लिखा, ‘संजय निरुपम जी, आप तो राजनीति के “पलटी मार” वाले सुपरस्टार हो! संजय निरुपम कह रहे है कि कुणाल कामरा को सबक सिखाएंगे। अरे, पहले अपनी गिरगिटी चाल को तो देख लो! 2 साल पहले शिंदे को गद्दार बोला, अब उनके साथ गलबहियां कर रहे हो। जनता सब जानती है, तुम्हारा असली चेहरा!’
संजय निरुपम जी, आप तो राजनीति के "पलटी मार" वाले सुपरस्टार हो!
— INC News (@TheIncNews) March 26, 2025
संजय निरुपम कह रहे है कि कुणाल कामरा को सबक सिखाएंगे।
अरे, पहले अपनी गिरगिटी चाल को तो देख लो! 2 साल पहले शिंदे को गद्दार बोला, अब उनके साथ गलबहियां कर रहे हो।
जनता सब जानती है, तुम्हारा असली चेहरा! pic.twitter.com/i24CffSPH7
कांग्रेस नेता शुभदेश सिंह चौहान, ‘क्या से क्या हो गए लेटते-लेटते ? संजय तुम भी तो पहले कहते थे गद्दार, अब निरुपम बोले कैसे कह सकते हो गद्दार तुम? क्या से क्या हो गए लेटते-लेटते ? अब पता नहीं संजय झूठा या निरुपम सच्चा !’
वहीं राजीव निगम, आफरीन, अमोक और अहंत ने भी इसी दावे के साथ वीडियो शेयर किया है।
यह भी पढ़ें: गोरखपुर में न्याय मांगने पर पुलिस द्वारा महिलाओं को पीटने का दावा गलत है
फैक्ट चेक
दावे की पड़ताल में संबंधित कीवर्ड की मदद से गूगल सर्च किया। इस दौरान हमें संजय निरुपमा के वायरल क्लिप का पूरा वीडियो 10 मई 2024 को न्यूज़ 24 के यूट्यूब चैनल पर अपलोड मिला। वीडियो में ठीक 5 सेकेंड पर शिवसेना (शिंदे गुट) नेता संजय निरुपम ने प्रियंका चतुर्वेदी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि, ‘ शिवसेना (UBT) की जो महिला सांसद हैं उन्होंने कहा है कि महाराष्ट्र के माननीय मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बेटे के माथे पर लिखा होना चाहिए कि मेरा बाप गद्दार है। उनके बेटे श्रीकांत शिंदे कल्याण लोकसभा छेत्र से महायुति के उमीदवार हैं। मैं उनको जवाब देना चाहता हूँ कि उद्धव ठाकरे जी ने गद्दारी की है…उन्होंने वोटर के साथ गद्दारी की…उन्होंने बीजेपी के साथ गद्दारी की…उन्होंने बालासाहेब के साथ गद्दारी की है।’
वहीं 10 मई 2024 को प्रकाशित नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, शिवसेना-यूबीटी की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने घाटकोपर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम एकनाथ शिंदे के खिलाफ विवादित बयान दिया था। प्रियंका चतुर्वेदी ने लोगों को जून 2022 में (अविभाजित) शिवसेना विभाजन की याद दिलाते हुए कहा, आप कुछ भी करें, आप उस ‘गद्दार’ के दाग से बच नहीं सकते। उन्होंने बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन की हिंदी फिल्म ‘दीवार’ के एक डायलॉग का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि ‘दीवार फिल्म में एक सीन में अमिताभ बच्चन अपना हाथ दिखाते हैं। उनके हाथ पर ‘मेरा बाप चोर है’ लिखा हुआ है। यही डायलॉग श्रीकांत शिंदे के माथे पर लिखा है। इसी तरह, सीएम के बेटे श्रीकांत शिंदे भी ‘मेरा बाप गद्दार है’ का बोझ हमेशा ढोते रहेंगे और परिणामों से बच नहीं सकते।”
दावा | संजय निरुपम ने कह कि शिंदे के बेटे के माथे पर लिखा होना चाहिए कि ‘मेरा बाप गद्दार है।’ |
दावेदार | सुरेंदर राजपूत, राजीव निगम, आफरीन व अन्य |
निष्कर्ष | संजय निरुपम ने एकनाथ शिंदे को गद्दार नहीं कहा है। उन्होंने शिवसेना-यूबीटी नेता प्रियंका चतुर्वेदी के बयान को दोहराते हुए उनपर पलटवार किया था। संजय निरुपम के इस वीडियो को एडिट कर भ्रामक रूप से शेयर किया जा रहा है। |