अन्तर्राष्ट्रीय

आग से करतब दिखाते युवक का वीडियो महाकुंभ का नहीं है

सोशल मीडिया पर आग के साथ करतब करते हुए एक व्यक्ति का वीडियो वायरल है। दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो प्रयागराज के महाकुंभ का है। हालांकि हमारी पड़ताल में यह दावा भ्रामक साबित हुआ।

अश्विनी कुमार नाम के एक्स हैंडल ने इस वीडियो को शेयर कर लिखा, ‘प्रयागराज में इस बार का कुंभ ऐतिहासिक है , तो प्रयास करें इस महाकुंभ में सम्मिलित होने का और कुछ अनोखी यादें संजोने का … और कुछ अलग देखने को भी मिलेगा’

श्रुति ठाकुर ने लिखा, ‘प्रयागराज में इस बार का कुंभ ऐतिहासिक है , तो प्रयास करें इस महाकुंभ में सम्मिलित होने का और कुछ अनोखी यादें संजोने का … हर हर महादेव’

वहीं प्रिया राणा ने लिखा, ‘प्रयागराज में इस बार का कुंभ ऐतिहासिक है ….. तो प्रयास करें इस महाकुंभ में सम्मिलित होने का और कुछ अनोखी यादें संजोने का … हर हर महादेव’

यह भी पढ़ें: सीना चीरकर भगवान बुद्ध को दिखाती प्रतिमा दो हजार साल पुरानी नहीं है

फैक्ट चेक

वायरल वीडियो की जांच के लिए हमने वीडियो के कीफ्रेम का रिवर्स इमेज सर्च किया, जिसके बाद यह वीडियो हमें 21 सितंबर 2024 को The Viral Videos नाम के एक्स हैंडल पर पोस्ट मिला। The Viral Videos के मुताबिक यह वीडियो चीन का है।

वहीं ChinaviewTV नाम के यूट्यूब चैनल पर भी हमें इसी प्रकार का एक वीडियो मिला जिसमें इसे फायर पॉट पर्फोर्मांस बताया गया है।

CNTN की वेबसाइट के मुताबिक फायर पॉट पर्फोर्मांस की उत्पत्ति किंग राजवंश (1644-1911) से हुई थी। इसमें गांव के लोग नए साल के जश्न के दौरान फायर ड्रैगन डांस करते हैं और पशुओं की बलि देते हैं।

दावा प्रयागराज के महाकुम्भ में एक युवक आग से करतब कर रहा है।
दावेदार अश्विनी कुमार, श्रुति ठाकुर व अन्य
निष्कर्ष यह वीडियो चीन का है। यह चीन का एक सांस्कृतिक रिवाज है, जिसे Huohu या ‘फायर पॉट परफॉर्मेंस’ कहते हैं।

Share
Tags: Fact Check Fake News Misleading कुंभ फैक्ट चैक महाकुंभ

This website uses cookies.