अन्य

मामी भांजी की शादी का वीडियो स्क्रिप्टेड है

सोशल मीडिया पर दो महिलाओं की एक दुसरे से शादी का वीडियो वायरल है। दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो बिहार का है, जहां मामी-भांजी ने एक दुसरे से शादी कर ली। हालांकि हमारी पड़ताल में यह दावा गलत साबित हुआ।

न्यूज़ 24 ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘बिहार के गोपालगंज में मामी और भांजी ने की शादी ◆ दोनों तीन साल से में रिलेशन में थे’

वसीम अकरम त्यागी ने लिखा, ‘गोपालगंज में मामी और भांजी ने शादी कर ली। इन दोनों का तीन साल से अफेयर चल रहा था जो अब शादी तक जा पहुंचा।’

दी मूकनायक ने लिखा, ‘बिहार के गोपालगंज में मामी और भांजी ने रचाई शादी, खाई साथ ना छोड़ने की कसम, दोनों 3 साल से में रिलेशन में थे!’

वहीं टाइगर और NDTV ने भी यही दावा किया है।

यह भी पढ़ें: महिला को पीटने का वायरल वीडियो दो साल पुराना है

फैक्ट चेक

दावे की पड़ताल के लिए हमने सम्बंधित कीवर्ड की मदद से गूगल सर्च किया। इस दौरान यह वीडियो हमें नेशनल पब्लिक न्यूज़ नाम के एक यूट्यूब चैनल पर अपलोड मिला। हमने ‘नेशनल पब्लिक न्यूज़’ के फेसबुक पेज पर मौजूद मोबाइल नम्बर की मदद से रिपोर्टर इमामुद्दीन गद्दी से संपर्क कर इस वायरल वीडियो के बारे में जानकारी ली।

इमामुद्दीन गद्दी ने बताया कि इस वीडियो में नजर आ रही एक महिला का नाम सुमन है, यह लोग ड्रामा के लिए वीडियो बनाते हैं। उन्होंने हमे सुमन के पति विनोद पंडित का मोबाइल नंबर दिया। इसके बाद विनोद ने हमसे बातचीत में बताया कि इस वीडियो में नजर आ रही एक महिला सुमन उनकी पत्नी है, उसी के नाम पर यह यूट्यूब चैनल है। मामी -भांजी की शादी का वीडियो स्क्रिप्टेड है, इसे केवल मनोरंजन के उद्देश्य से बनाया था। इस तरह के कई वीडियो उनके चैनल पर मौजूद हैं।

Source: Youtube
दावा गोपालगंज में मामी और भांजी ने शादी कर ली। इन दोनों का तीन साल से अफेयर चल रहा था जो अब शादी तक जा पहुंचा।
दावेदार न्यूज़ 24, दी मूकनायक व अन्य
निष्कर्ष मामी और भांजी ने की शादी का दावा गलत है। वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है। इसका वास्तविकता से कोई लेना देना नहीं है।

Share
Tags: Fake News Misleading फैक्ट चैक मामी भांजी की शादी मामी भांजी की शादी का वीडियो स्क्रिप्टेड है शादी

This website uses cookies.