Home स्क्रिप्टेड-AI चाचा और पापा से बच्चा न होने का दावा करने वाली महिला का वीडियो स्क्रिप्टेड है
स्क्रिप्टेड-AI

चाचा और पापा से बच्चा न होने का दावा करने वाली महिला का वीडियो स्क्रिप्टेड है

Share
Share

सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति के साथ खड़ी महिला का वीडियो वायरल है। वायरल वीडियो में महिला अपने साथ वाले पुरुष को अपने भाई का साला बता रही है। साथ ही महिला कह रही है कि मेरे चाचा, भईया और पापा सबने कोशिश की लेकिन मुझे बच्चा नहीं हुआ। इसे असल का मानकर शेयर किया जा रहा है। हालांकि पड़ताल में यह वीडियो स्क्रिप्टेड निकला।

नेशन मुस्लिम ने एक्स पर इस वीडियो को शेयर कर लिखा, ‘इस महिला को किसी मुसलमान से संपर्क करना चाहिए ताकि इनकी मदत हो सके’

यह भी पढ़ें: बाइक सवार द्वारा मुस्लिम दिव्यांग के साथ बदसलूकी का वीडियो स्क्रिप्टेड है

फैक्ट चेक

दावे की पड़ताल में हमने वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स सर्च किया। इस दौरान यह वीडियो हमें Ashish mishra official नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड मिला।

पड़ताल में आगे हमें आशीष मिश्रा की इंस्टाग्राम आईडी भी मिली। जिसपर उन्होंने खुद को वीडियो क्रिएटर बताया है। साथ ही उनके चैनल पर इसी प्रकार के कई वीडियो उपलब्ध हैं। वहीं कई अन्य वीडियो में भी वायरल वीडियो में दिख रही महिला को देखा का सकता है।

Source: Instagram
दावा हिंदू महिला लोगों से बच्चे की मांग कर रही है।
दावेदार नेशन मुस्लिम
निष्कर्ष वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है। इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर आशीष मिश्रा नाम के कंटेंट क्रिएटर ने इस वीडियो को मनोरंजन के उद्देश से बनाया है।

Share