राजनीति

‘कमल का फूल हमारी भूल’ पोस्टर का यह वीडियो 5 साल पुराना है

सोशल मीडिया पर एक दूकान के बाहर बीजेपी के खिलाफ पोस्टर लगाने का वीडियो वायरल है। पोस्टर पर व्यापारी संघ की तरफ से लिखा है, ‘हमारी भूल कमल का फूल’। दावा किया जा रहा है कि गुजरात के सूरत में व्यापारी संघ ने BJP के खिलाफ़ पोस्टर लगाए हैं। हालांकि हमारी पड़ताल में यह दावा भ्रामक निकला।

न्यूज़ कैप्सूल नाम के एक्स हैंडल ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘Gujarat: सूरत में व्यापारी संघ ने BJP के खिलाफ़ लगाए पोस्टर, लिखा “हमारी भूल कमल का फूल”

सुधीर कोरी ने लिखा, ‘गुजरात सूरत में पोस्टर लगने शुरू हो गए हैं कमल का फूल हमारी भूल’

शिवसैनिक सागर ने लिखा, ‘सूरत शहर में गुजरात में पोस्टर लगने शुरू हो गए हैं *कमल का फूल हमारी भूल’

वहीं गुरुचरण सिंह और सुधीर चौधरी पैरोडी ने भी यही दावा किया है।

यह भी पढ़ें: कार में महिला से छेड़छाड़ करने वाला शख्स बीजेपी विधायक बाबा बालकनाथ नहीं है

फैक्ट चेक

दावे की पड़ताल के लिए हमने संबंधित कीवर्ड्स का उपयोग करते हुए गूगल पर सर्च किया। इस दौरान हमें 31 जुलाई 2019 को प्रकाशित oneindia की एक रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट की तस्वीर और वायरल वीडियो में कई समानताएं हैं। दोनों ‘व्यापारी संघ, रहवासी संघ’ लिखा हुआ है।

इस रिपोर्ट के अनुसार यह मामला मध्य प्रदेश के इंदौर का है जहां व्यापारी अपनी दुकानों के बाहर ‘कमल का फूल, हमारी भूल’ का स्लोगन लिखे पोस्टर लगाये। इंदौर में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत सड़क 60 फीट चौड़ी होनी थी। इसकी वजह से कई छोटे दुकान और मकान टूट जाएंगे। इसके विरोध में पिछले तीन दिन से बाजार बंद कर व्यापारी विरोध कर रहे थे। तीन दिन बाद व्यापारियों ने दुकानें खोलीं, लेकिन उसके बाहर एक बैनर लटका दिया कि ‘कमल का फूल, हमारी भूल’। व्यापारियों की शिकायत है कि सड़क की चौड़ीकरण से पंद्रह हजार लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो जाएगा।

दावा गुजरात के सूरत शहर में ‘कमल का फूल हमारी भूल’ पोस्टर लगाये गए हैं।
दावेदार न्यूज़ कैप्सूल, सुधीर कोरी, गुरुचरण सिंह व अन्य
निष्कर्ष यह वीडियो गुजरात नहीं, मध्यप्रदेश के इंदौर का है। जुलाई 2019 में इंदौर में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत सड़क 60 फीट चौड़ी होनी थी, इसकी वजह से छोटे दुकान और मकान टूट रहे थे। इसके विरोध में व्यापारियों ने पोस्टर लगाये गए थे।

Share
Tags: Fact Check Fake News Misleading कमल का फूल हमारी भूल फैक्ट चेक फैक्ट चैक

This website uses cookies.