अन्य

महाकुंभ जा रहे यात्री से टीटीई द्वारा पैसे वसूलने का दावा गलत, वायरल वीडियो 6 साल पुराना है

सोशल मीडिया पर ट्रेन में टीटी द्वारा एक व्यक्ति से पैसे लेने का वीडियो वायरल है। वीडियो में ट्रेन के कोच में टॉयलेट के पास एक टीटीई और उनके सामने एक बुजुर्ग हाथ जोड़े खड़ा दिख रहा है। बुजुर्ग के हाथ में कुछ रुपये हैं, जिसे टीटीई जबरदस्ती लेने का प्रयास कर रहा। दावा किया जा रहा है कि टीटी ने प्रयागराज के महाकुंभ में जा रहे गरीब व्यक्ति के सारे रुपए छीन लिए। हालंकि हमारी पड़ताल में यह दावा भ्रामक साबित हुआ।

शिवम यादव ने एक्स पर वायरल वीडियो को शेयर कर लिखा, ‘राम नाम की लूट सके तो लूट , महाकुंभ प्रयागराज जा रहा गरीब व्यक्ति के TTE ने सारे रुपए छीन लिए गरीब हाथ जोड़ता रहा , कही मानवता नहीं है हर जगह लूट मची है!’

सुनील ने लिखा, ‘प्रयागराज भव्य कुंभ, दिव्य कुंभ नहाने जा रहे बेचारे चचा को TTE ने लूट लिया, चचा बेचारे के पास एक फूटी कौड़ी नहीं छोड़ी, बेचारे इतने उदास है, योगी सरकार हर जगह फेल है, चाहें कोई भी जगह हो’

कृष्णा ने लिखा, ”प्रयागराज भव्य कुंभ, दिव्य कुंभ नहाने जा रहे बेचारे चचा को TTE ने लूट लिया, चचा बेचारे के पास एक फूटी कौड़ी नहीं छोड़ी, बेचारे इतने उदास है, योगी सरकार हर जगह फेल है, चाहें कोई भी जगह हो’

वहीं आलोक चिक्कू और शुभम सिंह ने भी इसी दावे के साथ वीडियो शेयर किया है।

यह भी पढ़ें: क्या हज यात्रा में VIP कल्चर नहीं है? वायरल दावा भ्रामक है

फैक्ट चेक

दावे की पड़ताल के लिए हमने वायरल वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स सर्च किया। इस दौरान यह वीडियो हमें 26 जुलाई 2019 को प्रकाशित ETV भारत की एक रिपोर्ट में मिली। रिपोर्ट के मुताबिक यह वीडियो उत्तर प्रदेश के चन्दौली जिले का है जहाँ टीटीई का ट्रेन में पैसेंजर से पैसा लेते हुए एक वीडियो वायरल हुआ है। यात्री से पैसे ले रहा टीटीई मुगलसराय डिविजन में तैनात विनय सिंह है।वीडियो के सामने आने के बाद मुगलसराय रेल मंडल के डीआरएम पंकज सक्सेना ने टीटीई को सस्पेंड कर दिया है। मामले की जांच के लिए इंक्वायरी बैठाई गई है।

Source: ETV Bharat
दावा टीटी ने प्रयागराज के महाकुंभ में जा रहे गरीब व्यक्ति के सारे रुपए छीन लिए।
दावेदार शिवम यादव, आलोक चुक्कू व अन्य
निष्कर्ष टीटी द्वारा गरीब व्यक्ति से रुपए छीनने का वायरल वीडियो प्रयागराज का नहीं है। यह वीडियो लगभग 6 साल पुराना है। इसका महाकुंभ से कोई संबंध नहीं है।

Share
Tags: Fact Check Fake News mahakumbh टीटी ट्रेन फैक्ट चेक फैक्ट चैक वायरल वीडियो

This website uses cookies.