सोशल मीडिया में दावा किया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में मुस्लिम महिला पत्रकार ज़रीना सिद्दीकी के बेटे को पुलिस ने घर से उठाकर एनकाउंटर में पैर में गोली मार दी। साथ ही, यह भी आरोप लगाया जा रहा है कि पुलिस घर में लगा सीसीटीवी कैमरा और DVR भी अपने साथ ले गई।
मूकनायक के पत्रकार सत्या प्रकाश ने एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘”मुस्लिम महिला पत्रकार के बेटे को घर से उठाकर पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया,घर मे लगा सीसीटीवी और DVR उखाड़ ले गए” कौशांबी जिले में मान्यता प्राप्त महिला पत्रकार जरीना सिद्दीकी का आरोप है कि पुलिस उनके बेटे को घर से उठा ले गई और पैर में गोली मारकर एनकाउंटर कर दिया।‘
कट्टरपंथी अशरफ हुसैन ने लिखा, ‘कौशाम्बी: मुस्लिम महिला पत्रकार ज़रीना सिद्दीकी का आरोप- ‘बेटे को घर से उठाकर पुलिस ने पैर में गोली मार एनकाउंटर कर दिया, घर में लगा सीसीटीवी और DVR उखाड़ ले गए’‘
कौशाम्बी: मुस्लिम महिला पत्रकार ज़रीना सिद्दीकी का आरोप- ‘बेटे को घर से उठाकर पुलिस ने पैर में गोली मार एनकाउंटर कर दिया, घर में लगा सीसीटीवी और DVR उखाड़ ले गए’@Satyamooknayak pic.twitter.com/JOUAcXt464
— Ashraf Hussain (@AshrafFem) June 12, 2024
आयशा राजपूत ने लिखा, ‘कौशांबी,यूपी, मुस्लिम महिला पत्रकार जरीना सिद्दीकी के बेटे को संघी पुलिस घर से उठाकर पुलिस और फर्जी एनकाउंटर कर दिया,घर मे लगा सीसीटीवी और DVR उखाड़ ले गए” उत्तरप्रदेश पुलिस ने आतंक मचा रखा है, आरोपी मुस्लिम हो, या विपक्ष पार्टी, या दलित हो तो ये लोग फर्जी अन्कॉउंटर करते ही है।‘
कौशांबी,यूपी
— Aaysha Rajput 🇮🇳 🇵🇸 (@ahana_00) June 12, 2024
मुस्लिम महिला पत्रकार जरीना सिद्दीकी के बेटे को संघी पुलिस घर से उठाकर पुलिस और फर्जी एनकाउंटर कर दिया,घर मे लगा सीसीटीवी और DVR उखाड़ ले गए"
उत्तरप्रदेश पुलिस ने आतंक मचा रखा है,
आरोपी मुस्लिम हो, या विपक्ष पार्टी, या दलित हो तो ये लोग फर्जी अन्कॉउंटर करते ही है, pic.twitter.com/XzTblH1c2F
पैरोडी अकाउंट आजम खान ने लिखा, ‘मुस्लिम महिला पत्रकार जरीना सिद्दीकी के बेटे को संघी पुलिस घर से उठाकर पुलिस और फर्जी एनकाउंटर कर दिया,घर मे लगा सीसीटीवी और DVR उखाड़ ले गए” उत्तरप्रदेश पुलिस ने आतंक मचा रखा है, आरोपी मुस्लिम हो, या विपक्ष पार्टी, या दलित हो तो ये लोग फर्जी अन्कॉउंटर करते ही है, पैर मे गोली मार देते है,अगर आरोपी हिंदू हो और आरएसएस और बीजेपी से जुडा हुआ हो तो ये उसकी सेवा पानी करते है और तब इनकी गोलियों को जंग लग जाता है, चाहे वो कितना हू बड़ा अपराधी हो ये उसके हमदर्द बन जाते है! पुलिस वाले क्या जज,कोर्ट खुद ही हो गए है क्या? जो लोगो को इस तरह से गुंडों के जैसे सता रहे है? आखिर पब्लिक कब तक सब्र करेगी?‘
लोकेशन : कौशांबी, यूपी
— Azam Khan( 𝗽𝗮𝗿𝗼𝗱𝘆 ) (@AzamKhan022) June 12, 2024
मुस्लिम महिला पत्रकार जरीना सिद्दीकी के बेटे को संघी पुलिस घर से उठाकर पुलिस और फर्जी एनकाउंटर कर दिया,घर मे लगा सीसीटीवी और DVR उखाड़ ले गए"
उत्तरप्रदेश पुलिस ने आतंक मचा रखा है,
आरोपी मुस्लिम हो, या विपक्ष पार्टी, या दलित हो तो ये लोग फर्जी अन्कॉउंटर… pic.twitter.com/dksw0Ux5N8
Journo Mirror ने लिखा, ‘कौशांबी: मुस्लिम महिला पत्रकार ज़रीन सिद्दीकी ने पुलिस पर लगाएं गंभीर आरोप, बोली- पुलिस मेरे बेटे को घर से उठाकर ले गई और उसके पैर में गोली मार दी, घर में लगा सीसीटीवी और DVR भी उखाड़ ले गए।‘
कौशांबी: मुस्लिम महिला पत्रकार ज़रीन सिद्दीकी ने पुलिस पर लगाएं गंभीर आरोप, बोली- पुलिस मेरे बेटे को घर से उठाकर ले गई और उसके पैर में गोली मार दी, घर में लगा सीसीटीवी और DVR भी उखाड़ ले गए.
— Journo Mirror (@JournoMirror) June 12, 2024
Source: @Satyamooknayak #Muslim pic.twitter.com/DYBMoyC03s
इस्लामिक कट्टरपंथी हैंडल द मुस्लिम ने लिखा, ‘लोकेशन : कौशांबी, यूपी।मुस्लिम महिला पत्रकार के बेटे को घर से उठाकर पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया,घर मे लगा सीसीटीवी और DVR उखाड़ ले गए” महिला पत्रकार जरीना सिद्दीकी का आरोप है कि पुलिस उनके बेटे को घर से उठा ले गई और पैर में गोली मारकर एनकाउंटर कर दिया।‘
लोकेशन : कौशांबी, यूपी
— The Muslim (@TheMuslim786) June 12, 2024
मुस्लिम महिला पत्रकार के बेटे को घर से उठाकर पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया,घर मे लगा सीसीटीवी और DVR उखाड़ ले गए"
महिला पत्रकार जरीना सिद्दीकी का आरोप है कि पुलिस उनके बेटे को घर से उठा ले गई और पैर में गोली मारकर एनकाउंटर कर दिया।@Satyamooknayak pic.twitter.com/2az5FRxcgD
फैक्ट चेक
दावे की सत्यता की जांच करने के लिए हमने मामले से संबंधित कीवर्ड का उपयोग करके गूगल सर्च किया। इसके बाद हमें अमर उजाला द्वारा 13 जून 2024 को प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट के अनुसार, ‘स्टांप वेंडर से लाखों की लूट करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ में मधवामई के पास से गिरफ्तार किया है। पैर में गोली लगने से घायल मुख्य आरोपी को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पकड़े गए आरोपियों में से एक डीएम के स्कॉर्ट वाहन चालक का बेटा है। पुलिस ने दो तमंचे, चार कारतूस और लूटे गए 3.69 लाख रुपये भी बरामद किए हैं।’
रिपोर्ट में आगे लिखा, ‘पइंसा कोतवाली के रमसहाईपुर निवासी केशव प्रसाद मालवीय मंझनपुर तहसील में स्टांप वेंडर हैं। सोमवार शाम भाई सुरेंद्र मालवीय का बाइक से घर जाते समय रास्ते में नगिया मई मोड़ के पास सफेद रंग की कार सवार नकाबपोश बदमाशों ने बैग छीन लिया था। बैग में स्टांप बिक्री के 5.57 लाख रुपये के साथ ही कुछ कागजात भी थे।मुकदमा दर्ज कराने के बाद एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने पांच टीमें गठित कर दी थीं। बुधवार को पत्रकार वार्ता कर एसपी ने बताया कि मंगलवार रात मधवामई के पास एसओजी के साथ सैनी व मंझनपुर कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी बीच एक संदिग्ध कार आती दिखी। पुलिस को देख कार सवार लाइट बंद कर भागने का प्रयास करने लगे। घेराबंदी कर पुलिस ने कार सवार मो. समीर निवासी समदा थाना मंझनपुर, गौरव त्रिपाठी निवासी परसरा, कोखराज व बादल मौर्य निवासी कृष्ण नगर, करारी को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से पुलिस को 1.95 लाख रुपये, दो तमंचा और चार कारतूस बरामद किए।’
जांच को आगे बढ़ाते हुए, हमें कौशांबी पुलिस द्वारा 12 जून का एक ट्वीट मिला। कौशांबी पुलिस ने ट्वीट में लिखा, ‘थाना सैनी/मंझनपुर और SOG पुलिस टीम ने थाना सैनी और मंझनपुर के अंतर्गत हुई लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुए 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से लूट के 3,69,000 रुपये बरामद किए। बरामदगी के दौरान पुलिस टीम पर फायर करने वाला आरोपी आत्मसुरक्षार्थ फायरिंग में घायल हो गया।’
थाना सैनी/मंझनपुर व SOG पुलिस टीम द्वारा थाना सैनी व मंझनपुर अन्तर्गत हुई लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुए 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कब्जे से लूट का 3,69,000/- रू0 बरामद किया गया। बरामदगी के दौरान पुलिस टीम पर फायर करने वाला आरोपी आत्मसुरक्षार्थ फायरिंग में घायल।#UPPolice pic.twitter.com/qXAznyedWz
— KAUSHAMBI POLICE (@kaushambipolice) June 12, 2024
पुलिस के मुताबिक लूट से सम्बन्धित शेष रूपयों की बरामदगी के लिये पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त समीर को पुलिस अभिरक्षा में ही साथ में लेकर बताये अनुसार ग्राम भडेहरी पहुंचे। अभियुक्त बबूल के जंगल के बीच आगे-आगे चलकर गड्ढे में छुपाये हुये बैग को झुककर उठाते हुये बैग में पहले से रखे लोडेड तमंचा निकालकर पुलिस टीम पर फायर करते हुये रूपयों से भरा बैग लेकर भागने लगा। जिस पर पुलिस टीम द्वारा आत्मसमर्पण हेतु कहा गया परंतु अभियुक्त भागते हुये पुनः फायर करने की कोशिश की गयी। इस पर पुलिस टीम द्वारा सिखलाये गये तरीके से अपना बचाव करते हुये अदम्य साहस के साथ आत्मरक्षार्थ फायर किया गया जिससे अभियुक्त समीर घायल होकर जमीन पर गिर गया। नजदीक जाकर देखा गया तो उसके दाहिने पैर से खून निकल रहा था। जिसे हिरासत में लेकर उपचार हेतु जिला अस्पताल मंझनपुर में भर्ती कराया गया तथा उसके पास से 01 अदद तमंचा 315 बोर, 01 अदद जिन्दा कारतूस व 01 अदद खोखा कारतूस एवं बैग से 1,74,000 /- रू0 बरामद किया गया | अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
निष्कर्ष: पड़ताल से स्पष्ट है कि महिला पत्रकार के बेटे को घर से उठाकर एनकाउंटर करने का दावा भ्रामक है। स्टांप विक्रेता के साथ लूटपाट करने के बाद जब पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की तो आरोपियों ने पुलिस पर गोली चलाई। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने फायरिंग की, जिससे एक आरोपी के पैर में गोली लग गई। इस मामले में किसी प्रकार का सांप्रदायिक एंगल नहीं है।