18वीं लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण का मतदान 1 जून को होगा। इस बीच सोशल मीडिया पर चुनाव में जीत-हार को लेकर विभिन्न कयास लगाए जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर न्यूज़24 के लोगो के साथ एक इन्फोग्राफिक इमेज वायरल हो रही है। इस वायरल इमेज में सट्टा बाजारों की सूची है, जिसमें लोकसभा चुनावों के परिणामों का एग्जिट पोल दिखाया गया है।
कांग्रेस पार्टी के समर्थक शांतनु ने X पर लिखा, ‘सट्टा बाजार एनडीए को बहुमत के 272 अंक से नीचे और कांग्रेस-नेतृत्व वाले इंडिया गठबंधन को लगभग बहुमत में दिखा रहा है। दिलचस्प…
#Breaking: Satta Bazar puts the NDA number below the majority marks of 272 and give a near majority to the Congress-led INDIA alliance. Interesting…
— Shantanu (@shaandelhite) May 29, 2024
Phalodi Satta Bazaar
🔹Congress – 117
🔹INDIA – 246
🔹BJP – 209
🔹NDA – 253
Palanpur Satta Bazaar
🔹Congress – 112
🔹INDIA -… pic.twitter.com/c5B8wDHUka
इलाहाबादी ने लिखा, ‘देश परिवर्तन की ओर अग्रसर हो रहा है। देश के 2024 की लोकसभा चुनाव को लेकर सट्टा बाजार ने भाजपा नेताओं की नींद उड़ा रखी है। INDIA गठबंध से लोगों की उम्मीदें बढ़ती जा रही हैं, आखरी चरण बचा है अभी बीजेपी के सीटें और कम होंगी और गठबंधन की सीटें बढ़ेंगी।’
इस्लामिस्ट देल्लीइट ने लिखा, ‘सट्टा बाजार के आंकड़ों से पता चलता है कि बीजेपी को केवल 220 सीटें मिल सकती हैं, जिससे एनडीए बहुमत से काफी दूर रह जाएगा। वहीं, इंडिया गठबंधन जादुई आंकड़े के करीब पहुंच रहा है! राजनीतिक हवाएं बदल रही हैं – एक बदलावकारी चुनाव के लिए तैयार हो जाइए!
#BreakingNews: Satta Bazar numbers reveal BJP might get only 220 seats, leaving NDA far from majority. Meanwhile, the INDIA Alliance is nearing the magic number!
— زماں (@Delhiite_) May 29, 2024
Political tides are turning – get ready for a game-changing election! pic.twitter.com/QgPOVMA3po
इसके अलावा इस दावे को महुआ मोइत्रा फैंस, मूर्ति नाइन, संदीप चौधरी कमेंट्री, समा मोहन रेड्डी, ऋतु चौधरी, डाक्टर नीमो कमेंट्री, प्रियांशु कुशवाहा, रोहिताश्व, लालू प्रसाद यादव पैरोडी, इंडिया गठबंधन, शेखर, और विक्रम ने शेयर किया है।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तानी सेना प्रमुख के बेटे के साथ जय शाह के फोटो खिचाने का दावा गलत है
फैक्ट चेक
दावे की जांच के लिए हमने न्यूज़ 24 का आधिकारिक X (पूर्व में ट्विटर) हैंडल देखा, जहाँ हमें सट्टा बाजार इन्फोग्राफिक के बारे में कोई पोस्ट नहीं मिली। इसके बाद हमने न्यूज़ 24 के पत्रकार मानक गुप्ता का X हैंडल देखा, जहाँ उन्होंने न्यूज़ 24 के लोगो के साथ वायरल ग्राफिक इमेज को फर्जी करार दिया था। मानक गुप्ता ने लिखा, “FAKE ALERT: हमारे नाम से ये फ़ेक न्यूज़ वायरल की जा रही है। न्यूज़ 24 ने ऐसी कोई स्टोरी नहीं की है। सावधान रहें।”
FAKE ALERT: हमारे नाम से ये फ़ेक न्यूज़ वायरल की जा रही है. न्यूज़24 ने ऐसी कोई स्टोरी नहीं की है. सावधान रहें pic.twitter.com/fTB9E98IK3
— Manak Gupta (@manakgupta) May 29, 2024
निष्कर्ष: न्यूज़ 24 का सट्टा बाजार एग्जिट पोल का ग्राफिक इमेज फर्जी है। न्यूज़ 24 के पत्रकार ने स्पष्ट किया है कि न्यूज़ 24 ने ऐसी कोई स्टोरी नहीं की है।
दावा | न्यूज़24 सट्टा बाजार एग्जिट पोल में एनडीए और इंडी गठबंधन के बीच काटें की टक्कर है |
दावेदार | कांग्रेस समर्थक |
फैक्ट चेक | फर्जी |
यह भी पढ़ें: गोरखपुर में सपा समर्थकों को चुनाव प्रचार से रोकने के लिए गिरफ्तार करने का दावा गलत है