राजनीति

राजस्थान के उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा को रशियन महिला के साथ होटल में पकड़े जाने का दावा फर्जी है

सोशल मीडिया पर राजस्थान के उप मुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा से जुड़ी एक अखबार की कटिंग तेजी से वायरल हो रही है। इस खबर में दावा किया गया है कि राज्य के डिप्टी सीए, अपने विदेशी दौरे से लौटने के बाद दिल्ली के एक होटल में एक रूसी महिला के साथ रंगरलियां मनाते हुए पकड़े गए। कटिंग में यह भी कहा गया है कि इस घटना के चलते भारतीय जनता पार्टी के आलाकमान ने उन्हें उनके पद से हटा दिया है। हालांकि, हमारी जांच में यह खबर झूठी साबित हुई है।

अखिलेश यादव सन ऑफ पीडीए ने एक्स पर अख़बार कटिंग शेयर करते हुए लिखा, ‘भाजपाईयों का असली चाल चरित्र और चेहरा।‘

वसीम अकरम त्यागी ने लिखा, ‘ खबर राजस्थान से है।‘

कमाल आर खान ने लिखा, ‘ सर जी ज़बरदस्त, बस देश को ऐसे ही चलाते रहो। जल्दी से राम राज्य मिल जाएगा।‘

राष्ट्रीय जनता दल ने लिखा, ‘बीजेपी का उपमुख्यमंत्री दिल्ली के पाँच सितारा होटल में रशियन के साथ पकड़ा गया। मामला रफ़ा-दफ़ा करने का प्रयास जारी!‘

राजद कार्यकर्ता आलोक चीकू ने अख़बार कटिंग शेयर कर लिखा, ‘ज्यादा डिटेल्स जानने के लिए यह खबर पढ़ें‘

कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने लिखा, ‘ भाजपा- राजस्थान-  दिल्ली- ली मेरिडियन होटल – रशियन‘

इसके अलावा इस दावे को मिराज हुसैन, नम्रता, सपा नेता आईपी सिंह और अजेय पटेल ने भी सोशल मीडिया पर साझा किया।

यह भी पढ़ें: पूजा के दौरान लड़की से अश्लील हरकत का यह वीडियो स्क्रिप्टेड है

फैक्ट चेक

वायरल दावे की सत्यता की जांच के लिए हमने संबंधित कीवर्ड्स का उपयोग करते हुए गूगल पर सर्च किया। इसके बाद हमें किसी भी विश्वसनीय मुख्यधारा मीडिया में राजस्थान के उप मुख्यमंत्री से जुड़ी ऐसी कोई खबर नहीं मिली। इसके अलावा ऐसा कोई प्रमाण भी नहीं मिला जो यह पुष्टि करता हो कि बीजेपी हाईकमान ने उप मुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा को उनके पद से हटा दिया है।

जांच को आगे बढ़ाते हुए, हमने वायरल अखबार की कटिंग को ध्यानपूर्वक पढ़ा जहां हमें कई भाषाई और व्याकरण संबंधी गलतियां दिखाई दीं। उदाहरण के तौर पर खबर की हेडलाइन में ‘रशियन’ लिखा गया है, जबकि खबर के अंदर ‘रशीयन’ शब्द का उपयोग किया गया है। इसके अलावा विराम चिह्न से पहले उचित स्थान नहीं छोड़ा गया है। यह कटिंग किस अखबार की है, इसका जिक्र भी नही किया गया है।

पड़ताल के दौरान हमने दैनिक भास्कर के राजस्थान हेड, एलपी पंत से इस मामले की जानकारी ली और खबर की सत्यता की पुष्टि की। एल.पी. पंत ने हमें बताया, “इस तरह की कोई खबर राजस्थान की मीडिया में नहीं है। वायरल हो रही अखबार की कटिंग पर अखबार का नाम तक नहीं है, जिससे यह स्पष्ट रूप से भ्रामक प्रतीत होती है।”

इसके अलावा, हमने आज तक के वरिष्ठ संपादक शरत कुमार और राजस्थान तक चैनल से जुड़े पत्रकार शरत कुमार से भी संपर्क किया। उन्होंने बताया, “ऐसी कोई खबर हमारे संज्ञान में नहीं है। वायरल कटिंग एप्लिकेशन के जरिए बनाई जा सकती हैं।”

बता दें हाल ही में राजस्थान के उप मुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा सुर्खियों में थे, जब उनके बेटे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। उस वीडियो में उनके बेटे को पुलिस एस्कॉर्ट के साथ रील बनाते हुए देखा गया था। वीडियो में एक खुली जीप में चार लड़के बैठे हुए थे, जिनमें से एक बैरवा का बेटा भी था।

दावाराजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा दिल्ली केएक होटल में रशियन महिला के साथ रंगरेलियां मनाते हुए पकड़े गए
दावेदारसुप्रिया श्रीनेत, आईपी सिंह, राजद एवं अन्य

निष्कर्ष
यह खबर एक अफवाह है, जिसका उद्देश्य भारतीय जनता पार्टी और उप मुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा की छवि को धूमिल करना है।

Share
Tags: Fact Check Fake News Misleading प्रेमचंद बैरवा फैक्ट चैक राजस्थान

This website uses cookies.