गड्ढे में बाइक धंसने की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है। तस्वीर में देखा जा सकता है कि सड़क धंसने से रोड़ के बीचो बीच बने गड्ढे में एक बाइक सवार व्यक्ति गिर गया है। सोशल मीडिया इस तस्वीर को जमकर शेयर किया जा रहा है। हालांकि हमारी पड़ताल में यह तस्वीर पुरानी निकली।
ध्रुव राठी पैरोडी ने एक्स पर इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, ‘भारत में सड़कें बनाने के लिए लेटेस्ट स्पेस टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया है’
Latest Space Technology used to build the roads in India 👇 pic.twitter.com/DLrcZVI8Ks
— Dhruv Rathee (Parody) (@dhruvrahtee) August 29, 2024
तन्मय ने लिखा, ‘स्पेस टेक्नोलॉजी की मदद से बनी पीएम अंडरग्राउंड सड़क योजना’
𝐏𝐌 𝐔𝐧𝐝𝐞𝐫𝐠𝐫𝐨𝐮𝐧𝐝 𝐒𝐚𝐝𝐚𝐤 𝐘𝐨𝐣𝐚𝐧𝐚
— তন্ময় l T͞anmoy l (@tanmoyofc) August 29, 2024
With The Help Of
"Space Technology"#MamataBanerjee #PujaKhedkar #PresidentRule #WestBengal pic.twitter.com/pP6em52G6c
रेशमा आलम ने लिखा, ‘प्रधानमंत्री अंडरग्राउंड सड़क योजना’
Pradhan Mantri ‘underground’ Sadak Yojna! pic.twitter.com/E1r9dtfRIJ
— Reshma Alam (@Reshma_alamD) August 29, 2024
वहीं मनीष, अली सोहरब, दिव्या कुमारी और जयंत भंडारी ने भी इस तस्वीर को शेयर किया है।
यह भी पढ़ें: टाइम्स स्क्वायर पर लगी एमके स्टालिन की वायरल तस्वीर एडिटेड है
फैक्ट चेक
दावे की पड़ताल के लिए हमने वायरल तस्वीर को रिवर्स सर्च किया। इस दौरान यह तस्वीर हमें भिंडी बाजार नाम के एक फेसबुक पेज पर मिली। फेसबुक पर 18 अक्टूबर 2018 को इस तस्वीर को पोस्ट किया गया था। हालाँकि यह तस्वीर कहाँ की है, इससे सम्बंधित कोई रिपोर्ट भी नहीं मिली है।
निष्कर्ष: पड़ताल से स्पष्ट है कि गड्ढे में बाइक गिरने की वायरल तस्वीर साल 2018 या उससे भी पुरानी है। जिसे हाल ही का बातकर भ्रामक रूप से शेयर किया जा रहा है।