सोशल मीडिया पर एक रेलवे स्टेशन का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें भारी भीड़ दिखाई दे रही है। वीडियो में रेलवे स्टेशन पर अनाउंसमेंट किया जाता है कि प्रयागराज महाकुंभ में जाने वाली सभी श्रद्धालुओं से अपील है कि फिलहाल प्रयागराज जाने का कार्यक्रम स्थगित करते हुए अपने गाड़ियों में बैठकर अपने घरों के लिए प्रस्थान करें। जो भी सूचना मिल रही है उसपर अमल करें, प्रशाशन का सहयोग करें। इस पर ध्यान दें, प्रयागराज महाकुंभ में जाने वाली श्रद्धालुओं से अपील है कि प्रयागराज जाने का कार्यक्रम स्थगित करें और अपने घरों के लिए प्रस्थान करें। हालांकि, हमारी पड़ताल में यह वीडियो एडिटेड पाया गया है।
कविश अज़ीज़ ने लिखा, ‘व्यवस्था का आस्था से अनुरोध प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं से अपील है कि फिलहाल महाकुंभ जाने का कार्यक्रम स्थगित कर दीजिए..’
शान ने लिखा, ‘व्यवस्था का आस्था से अनुरोध! सभी श्रद्धालुओं से अपील है कि प्रयागराज जाने का कार्यक्रम स्थगित कर दें!’
यह भी पढ़ें: तलवारबाजी करती महिला का वायरल वीडियो दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता का नहीं है
वायरल दावे की सत्यता जांचने के लिए मामले से जुड़े कीवर्ड्स की मदद से गूगल पर सर्च किया गया। हालांकि, हमें ऐसी कोई न्यूज रिपोर्ट नहीं मिली जिसमें यह पुष्टि हो कि रेलवे ने यात्रियों को निर्देश दिया है कि वे महाकुंभ के लिए फिलहाल यात्रा न करें और अपना कार्यक्रम स्थगित कर दें।
जांच को आगे बढ़ाने पर 29 जनवरी 2025 का एक वीडियो मिला, जिसे महेश शुक्ला नामक इंस्टाग्राम यूजर ने साझा किया था। वीडियो में अनाउंसमेंट सुनाई देती है, “प्रयागराज महाकुंभ में जाने वाली सभी श्रद्धालुओं से अपील है कि फिलहाल प्रयागराज जाने का कार्यक्रम स्थगित करते हुए अपने गाड़ियों में बैठकर अपने घरों के लिए प्रस्थान करें। जो भी सूचना मिल रही है उसपर अमल करें, प्रशाशन का सहयोग करें…” महेश शुक्ला द्वारा शेयर किए गए वीडियो में अनाउंसमेंट सड़क पर हो रही है, ना कि रेलवे स्टेशन पर.
दावा | रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को अनाउंसमेंट कर प्रयागराज महाकुंभ जाने से रोका गया |
दावेदार | सोशल मीडिया यूजर्स |
निष्कर्ष | वायरल वीडियो एडिटेड है |
This website uses cookies.