होटल में पति-पत्नी का अलग-अलग लोगों के साथ पकड़े जाने का वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है, जिसमें दो प्रेमी जोड़ों को होटल रूम में जाते देखा जा सकता है। इसे शेयर कर दावा किया जा रहा है कि एक ही होटल में पति-पत्नी दोनों अलग-अलग लोगों के साथ पकड़े गए। हालांकि पड़ताल में यह वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड निकली।
नाज़रीन अख्तर ने एक्स पर वायरल वीडियो को शेयर कर लिखा, ‘एक ही होटल में हसबैंड वाइफ दोनों लेकिन अलग अलग लोगों के साथ,,, अंधभक्तों तुमसे तुम्हारी लुगाई संभाली नहीं जाती तो अदला बदली खेल रहे हो क्या’
मोहम्मद नवी ने लिखा, ‘एक ही होटल में हसबैंड वाइफ दोनों लेकिन अलग अलग लोगों के साथ,,, अंधभक्तों तुमसे तुम्हारी लुगाई संभाली नहीं जाती तो अदला बदली खेल रहे हो क्या’
वहीं अमर सिंह मीना ने लिखा, ‘एक ही होटल में हसबैंड वाइफ दोनों लेकिन अलग अलग लोगों के साथ,,, अंधभक्तों तुमसे तुम्हारी लुगाई संभाली नहीं जाती तो अदला बदली खेल रहे हो क्या’
यह भी पढ़ें: कोटा में कृति की आत्महत्या की 9 साल पुरानी खबर भ्रामक तस्वीर के साथ वायरल
दावे की पड़ताल में हमने वायरल वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स सर्च किया। इस दौरान यह वीडियो हमें 3RD EYE नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड मिला।
वीडियो के डिस्क्रिप्शन में एक डिस्क्लेमर भी दिया गया है, जिसमें बताया गया है कि इस युटुब चैनल पर स्क्रिप्टेड ड्रामा, पैरोडी और जागरूकता वीडियो हैं। ये शॉर्ट फिल्में केवल मनोरंजन और शैक्षिक उद्देश्यों के लिए बनाई गई हैं। वीडियो में दिखाए गए सभी पात्र और परिस्थितियाँ काल्पनिक हैं और इनका उद्देश्य जागरूकता बढ़ाना, मनोरंजन करना और शिक्षा देना है।
दावा | एक ही होटल में हसबैंड वाइफ दोनों लेकिन अलग-अलग लोगों के साथ। |
दावेदार | नाजरीन अख्तर, मोहम्मद नवी व अन्य |
निष्कर्ष | वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है। युटुब पर इस वीडियो को ‘3RD EYE’ ने मनोरंजन और जागरूकता के उद्देश्य से बनाया है। इसका वास्तविकता से कोई लेना देना नहीं है। |
This website uses cookies.