अन्य

दुकान में आग लगने का वायरल वीडियो दिल्ली के सदर बाजार का नही है

सोशल मीडिया पर पटाखों की एक दुकान में आग लगने का वीडियो वायरल है। दावा किया जा रहा है कि यह घटना दिल्ली के सदर बाजार की है। हालांकि हमारी पड़ताल में यह दावा भ्रामक निकला।

आलम खान ने एक्स पर लिखा, ‘पटाखों की दुकान में आग लग गई , विडियो दिल्ली के सदर बाजार का बताया जा रहा है’

सुरेंदर यादव ने लिखा, ‘दिवाली हम कितना धूम धाम से मनाते हैं हम दिवाली में बहुत प्रसन्न होते हैं खुश होते हैं सब एक दूसरे से साथ में खुशी से मनाते हैं ,यही दिवाली कभी कभी जाते-जाते कुछ लोगों को पूरी तरह से बर्बाद करके जाती है देखिए दिल्ली में पटाखे की दुकान में आग लगी और लाखों का सामान जलकर बर्बाद हो गया!’

वहीं पप्पू राम मुन्द्रु ने लिखा, ‘दिल्ली के सदर बाजार में पटाखों की दुकान में लगी आग का लाइव दृश्य’

यह भी पढ़ें: महिला और कुत्ते की शादी का वीडियो स्क्रिप्टेड है

फैक्ट चेक

दावे की पड़ताल के लिए हमने वायरल तस्वीर को रिवर्स इमेज सर्च किया। इस दौरान यह तस्वीर हमें 27 अक्टूबर 2024 को आजतक पर प्रकाशित मिली। रिपोर्ट के मुताबिक, यह वीडियो तेलगाना के हैदराबाद का है। यहाँ अबिड्स के हनुमान टेकड़ी इलाके में स्थित पारस फायर वर्क्स पटाखों की दुकान में आग लग गई। इस हादसे में एक रेस्टोरेंट पूरी तरह जल गया है. 7-8 कारें जल गई हैं।

Source: Aajtak
दावा दिल्ली के सदर बाजार में पटाखों की दुकान में आग लग गई।
दावेदार पप्पू राम मुन्द्रु, आलम खान व अन्य
फैक्ट चेकपटाखों की दूकान में आग लगने का वीडियो दिल्ली का नहीं, तेलगाना के हैदराबाद का है।

Share
Tags: Fact Check Misleading दिल्ली फैक्ट चैक

This website uses cookies.