Home अन्य महिला को पीटने का वायरल वीडियो दो साल पुराना है
अन्य

महिला को पीटने का वायरल वीडियो दो साल पुराना है

Share
Share

सोशल मीडिया पर भीड़ के सामने एक महिला की पिटाई का वीडियो वायरल है। वीडियो में देखा का सकता है कि एक शख्स बेरहमी से महिला को पीट रहा है। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को जमकर शेयर किया जा रहा है। हालांकि हमारी पड़ताल में यह वीडियो पुराना निकला।

टाइगर नाम के एक्स हैंडल ने एक्स पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘ईरानी महिला की चिंता करने वाले, अंधभक्तों, ये ईरान नहीं ये वही देश है जहां महिला को देवी का दर्जा देने का ढोंग करते, और असलियत छुपाते है’

बसंत कुमार ने लिखा, ‘ईरानी महिला की चिंता करने वाले, अंधभक्तों, ये ईरान नहीं ये वही देश है जहां महिला को देवी का दर्जा देने का ढोंग करते, और असलियत छुपाते है’

सागर गौतम ने लिखा, ‘ईरान की महिलाओं की चिंता करने वाले लोगों को अपने देश की महिलाओं की फिकर भी कर लेनी चाहिए। जहाँ कन्या पूजन खूब होता है। महिलाओं को देवी बनाकर पूजना कुबूल है। लेकिन बोलती हुई महिलाएं, अधिकार मांगती हुई महिलाएं, शोषण के खिलाफ लड़ती हुई महिलाएं देखना भी पसंद नहीं? ये सोच कहाँ से आती है?’

यह भी पढ़े: जहाज में आग हुतियों के हमले से नहीं लगी थी

फैक्ट चेक

वायरल वीडियो की पड़ताल करने के लिए वीडियो के की-फ्रेम का रिवर्स इमेज सर्च किया गया। इस दौरान यह वीडियो हमें 24 मार्च 2022 को प्रकाशित NDTV की एक रिपोर्ट मिला। रिपोर्ट के मुताबिक यह मामल बिहार के मधेपुरा जिले का है। परिजनों और पड़ोसी  का कहना है कि यह महिला बीती रात घर के बगल के खेत में दूसरे मर्द के साथ शारीरिक संबंध स्थापित कर रही थी। ग्रामीण और परिजनों को यह नागवार गुजरा और सुबह ग्रामीणों की पंचायत बुलाई गई। इसमें महिला को पंचों के सामने खड़ा कर दिया गया और उस मर्द के बारे में पूछताछ की गई। महिला जब चुप रही तो नजदीक खड़े एक व्‍यक्ति ने आग की धूनी से बांस निकालकर उसे बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया।

वहीं पीड़ित महिला के मुताबिक,  उसका पेट खराब था,इसलिये घर के बगल के खेत में शौच के लिए गई थी। इसी बीच बगल के रहने वाले शंकर दास, प्रदीप दास, पिंटू दास, अभय दास और अन्य युवकों ने उसे खेत में पकड़ लिया और पूछने लगे कि तुम्‍हारे साथ और कौन था और किधर भागा। इसके बाद युवकों ने महिला के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया और जेवरात भी छीन लिए। पीड़ित महिला के अनुसार, उसने लोकलाज के डर से हल्ला नहीं किया लेकिन अगले दिन उसे पंचायत में बुलाकर बेरहमी से पीटा गया। वहीं वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की।

दावा महिला को पीटा गया।
दावेदार टाइगर, वसंत कुमार व सागर गौतम
निष्कर्ष यह वीडियो मार्च, 2022 का है। बिहार के मधेपुरा जिले में एक महिला को दूसरे शख्स से सम्बन्ध के आरोप में पीटा गया, इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की थी।
Share