सोशल मीडिया पर एक कमरे में नोटों से भरी गड्डियों का वीडियो वायरल है। इस वीडियो को महाराष्ट्र का बताते हुए दावा किया जा रहा है कि सत्ताधारी पार्टी के उम्मीदवारो को चुनाव की पहली इंस्टॉलमेंट के तौर पर 25-25 करोड़ रुपए दिए जा रहे हैं। हालांकि हमारी पड़ताल में यह वीडियो पुराना निकला।
शरद पवार गुट के नेता रोहित पवार ने एक्स पर सबसे पहले वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘चुनाव के लिए सत्ताधारी पार्टी के उम्मीदवारों को पहली किस्त के तौर पर 25-25 करोड़ रुपये दिए जाने की चर्चा है और कल इनमें से एक कार खेड़-शिवपुर के #डोंगर_ज़ादी में पकड़ी गई. एक कार तो मिल गई लेकिन चार और कारें कहां हैं? लोकसभा में भी सत्ता पक्ष ने पानी की तरह पैसा बहाकर महाराष्ट्र की जनता को खरीदने की कोशिश की, लेकिन यहां की स्वाभिमानी जनता ने महागठबंधन को कटराज का घाट दिखा दिया। भले ही महागठबंधन का मंत्र विधानसभा में #दलाली के पैसे से रात में खेल खेलने का है, लेकिन यह तय है कि यहां की जनता महाराष्ट्र से गद्दारी करने वाले मुक्केबाजों को ठीक करेगी और उन्हें स्थायी रूप से पहाड़ देखने के लिए घर भेजेगी। घाटियाँ क्योंकि शासकों को याद रखना चाहिए कि ‘महाराष्ट्र गुजरात नहीं है’!’
सत्ताधारी पक्षाच्या उमेदवारांना निवडणुकीसाठी पहिली इंस्टॉलमेंट म्हणून 25- 25 कोटी दिले गेले असल्याची चर्चा असून काल यातलीच एक गाडी खेड-शिवापूर च्या #डोंगार_झाडीमध्ये पकडली गेली. एक गाडी सापडली पण अजून चार गाड्या कुठे आहेत?
— Rohit Pawar (@RRPSpeaks) October 22, 2024
लोकसभेलाही सत्ताधाऱ्यांनी पाण्यासारखा पैसा ओतून… pic.twitter.com/B9Z4gbqRk7
न्यूज़ 24 ने लिखा, ‘महाराष्ट्र : शरद पवार गुट के नेता रोहित पवार ने पैसे का वीडियो किया ट्वीट ◆ रोहित ने कहा, “सत्ताधारी पार्टी के उम्मीदवारो को चुनाव की पहली इंस्टॉलमेंट के तौर पर 25-25 करोड़ रुपए दिए जाने की चर्चा है” ◆ रोहित : “इसमें से एक गाड़ी कल खेड़ शिवापुर के परबत झाड़ी (विधायक शहाजी पाटिल) में पकड़ी गई बाकी बची 4 गाड़िया कहाँ है”
महाराष्ट्र : शरद पवार गुट के नेता रोहित पवार ने पैसे का वीडियो किया ट्वीट
— News24 (@news24tvchannel) October 22, 2024
◆ रोहित ने कहा, "सत्ताधारी पार्टी के उम्मीदवारो को चुनाव की पहली इंस्टॉलमेंट के तौर पर 25-25 करोड़ रुपए दिए जाने की चर्चा है"
◆ रोहित : "इसमें से एक गाड़ी कल खेड़ शिवापुर के परबत झाड़ी (विधायक शहाजी… pic.twitter.com/IYKewN2xjk
कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत ने लिखा, ‘कितना रुपया है भाजपा के पास? बाप रे महाराष्ट्र : शरद पवार गुट के नेता रोहित पवार ने पैसे का वीडियो किया ट्वीट ◆ रोहित ने कहा, “सत्ताधारी पार्टी के उम्मीदवारो को चुनाव की पहली इंस्टॉलमेंट के तौर पर 25-25 करोड़ रुपए दिए जाने की चर्चा है” ◆ रोहित : “इसमें से एक गाड़ी कल खेड़ शिवापुर के परबत झाड़ी (विधायक शहाजी पाटिल) में पकड़ी गई बाकी बची 4 गाड़िया कहाँ है”‘
कितना रुपया है भाजपा के पास?
— Surendra Rajput (@ssrajputINC) October 22, 2024
बाप रे
महाराष्ट्र : शरद पवार गुट के नेता रोहित पवार ने पैसे का वीडियो किया ट्वीट
◆ रोहित ने कहा, "सत्ताधारी पार्टी के उम्मीदवारो को चुनाव की पहली इंस्टॉलमेंट के तौर पर 25-25 करोड़ रुपए दिए जाने की चर्चा है"
◆ रोहित : "इसमें से एक गाड़ी कल खेड़… pic.twitter.com/w9PvyP7rXD
सपा नेता आईपी सिंह ने लिखा, ‘EVM के साथ दौलत भी असल ताकत बनी हुई है भाजपा की। DGP महाराष्ट्र और यूपी में नहीं बदला जायेगा लेकिन झारखंड में JMM की सरकार है तो केचुआ चुनाव आयोग ने तुरन्त DGP बदल दिया। सभी संस्थाओं पर BJP का कब्जा हो गया है। आज लोकतंत्र खतरे में है।’
EVM के साथ दौलत भी असल ताकत बनी हुई है भाजपा की।
— I.P. Singh (@IPSinghSp) October 22, 2024
DGP महाराष्ट्र और यूपी में नहीं बदला जायेगा लेकिन झारखंड में JMM की सरकार है तो केचुआ चुनाव आयोग ने तुरन्त DGP बदल दिया।
सभी संस्थाओं पर BJP का कब्जा हो गया है।
आज लोकतंत्र खतरे में है। pic.twitter.com/3Scntdyrav
वहीं शिव सेना, लल्लू राम, molitics, अब्दुल कादिर और संदीप चौधरी कमेन्ट्री ने भी इसी दावे के साथ वीडियो शेयर किया है।
यह भी पढ़ें: ईवीएम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का वायरल वीडियो पुराना है
फैक्ट चेक
वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए हमने वीडियो के अलग-अलग स्क्रीनशॉट को रिवर्स इमेज सर्च किया। इस दौरान यह वीडियो हमें 10 मई 2020 को कौशल जघीना नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड मिला। इस वीडियो में अन्य कई और जानकारी नहीं दी गई है, जिससे पुष्टि हो की यह वीडियो कब और असल में कहाँ का है लेकिन इससे यह स्पष्ट है कि यह वीडियो पुराना है।
दावा | महाराष्ट्र: शरद पवार गुट के नेता रोहित पवार ने पैसे का वीडियो किया ट्वीट। |
दावेदार | न्यूज़ 24, रोहित पवार, आईपी सिंह व अन्य |
निष्कर्ष | यह वीडियो चार साल या उससे भी पुराना है। |