19 अप्रैल से 18वीं लोकसभा चुनाव शुरू होने जा रहे हैं, इसलिए राजनीतिक दलों का चुनाव प्रचार गतिशील है। इस बीच, विपक्ष और उनके समर्थक सोशल मीडिया से लेकर मुख्यधारा मीडिया तक ईवीएम पर सवाल उठा रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया गया है कि मध्यप्रदेश के भिंड जिले के अटेर में विधानसभा चुनाव हैं और कल ईवीएम की चेकिंग की जा रही थी, तब बार-बार बटन दबाने पर बीजेपी की पर्ची निकलने का आरोप लगा है। वीडियो में आगे दावा किया गया है कि चुनाव आयोग में आज कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने शिकायत की थी। इसके बाद भिंड के अधिकारियों पर गाज गिरी है, और कुल मिलाकर 19 अधिकारियों को हटाया गया है।
कांग्रेस समर्थक नसरीन इब्राहिम ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘ यह अभी तक वायरल क्यों नहीं है।‘
Why is this not viral repeatedly? pic.twitter.com/ptPQpgznrH
— Nasreen Ebrahim (@EbrahimNasreen) April 14, 2024
लोकेश ने लिखा, ‘ मध्यप्रदेश में ईवीएम डेमो के दौरान कांग्रेस या आमआदमीपार्टी बटन दबाने पर भाजपा की पर्ची निकली। इसपर 19 अधिकारियों को निलंबित किया गया है।‘
19 suspended while #EVM demo in MP,
— Lokesh. L (@loki_rocki) April 14, 2024
Pressing #Congress or #AamAadmiParty button, printed #BJP pic.twitter.com/jnn8V88rnK
यह भी पढ़ें: हरियाणा-पंजाब के गांवों में बीजेपी के झंडे नहीं घुसने दिए जा रहे? वायरल वीडियो दो साल पुराना है
फैक्ट चेक
हमने वीडियो की पड़ताल के लिए उसके फ्रेम का रिवर्स इमेज सर्च किया, जिसके बाद हमें यूट्यूब पर एबीपी न्यूज़ द्वारा प्रकाशित 1 अप्रैल 2017 की रिपोर्ट मिली। उस रिपोर्ट में एबीपी न्यूज़ की पत्रकार ने कहा, ‘मध्यप्रदेश के भिंड जिले में ईवीएम विवाद में एसपी कलेक्टर पर गाज गिरी है। चुनाव आयोग में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने शिकायत की थी और इसके बाद भिंड के कुल 19 अधिकारियों को हटाया गया है। अटेर विधानसभा चुनाव हो रहे हैं, और कल ईवीएम की चेकिंग की जा रही थी, तब दो बार बटन दबाने पर बीजेपी की पर्जी निकलने का आरोप लगा है।‘ इसके बाद एबीपी न्यूज़ की सवांदता कहते हैं, ‘यह चुनाव आयोग का बड़ा फैसला है। 9 तारीख को अटेर विधानसभा में उप चुनाव होने वाले हैं। और ऐसे में वहां की मुख्य निर्वाचन अधिकारी सलीना सिंह पहुंची थीं और उस मशीन को टेस्ट किया जिस मशीन से पहली बार इलेक्शन होने वाले हैं, जिसमें मतदाता जब बटन दबाएगा तो उस पार्टी का उसका सिंबल निकलेगा, मगर उन्होंने जब बटन दबाएं तो उसमें से दो बार बीजेपी की पर्ची निकली। इस पर लोगों ने शक किया और कहा कि मशीनों में छेड़छाड़ हो रही है, मशीन में गड़बड़ी की गई है। इसके बाद पूरे मामले ने तूल पकड़ा और कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने भोपाल में प्रदर्शन किया, और दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने चुनाव आयोग में जाकर इसकी शिकायत की। जिसमें चुनाव आयोग ने शख्ती दिखाई है और भिंड जिले में एसपी और कलेक्टर समेत 19 अधिकारियों को हटाने के आदेश दिए हैं।‘
पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए हमने मामले से संबंधित कवरेज के माध्यम से न्यूज़ रिपोर्ट सर्च की, जिसके बाद हमें आजतक द्वारा प्रकाशित 01 अप्रैल 2017 की रिपोर्ट मिली। आजतक के मुताबिक, ‘मध्य प्रदेश के भिंड ज़िले में विधानसभा उपचुनाव की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचीं मुख्य निर्वाचन अधिकारी सलीना सिंह ने शुक्रवार को वोटर वेरीफाइड पेपर ऑडिट ट्रायल के डेमो के लिए दो अलग-अलग बटन दबाए, तो कमल के फूल की पर्ची निकली। चुनाव आयोग ने जिला मतदान अधिकारी से पूरे मामले की रिपोर्ट तलब की है। EVM में गड़बड़ी के मामले को लेकर चुनाव आयोग ने भिंड के SP और DM को हटा दिया है।‘
निष्कर्ष: वायरल वीडियो का आगामी लोकसभा चुनाव से कोई संबंध नहीं है। यह मामला अप्रैल 2017 की मध्यप्रदेश की भिंड जिले की अटेर विधानसभा उपचुनाव की घटना है।
दावा | लोकसभा चुनाव से पहले मध्यप्रदेश में ईवीएम में गड़बड़ी पाई गई है |
दावेदार | सोशल मीडिया यूजर्स |
फैक्ट चेक | भ्रामक |
यह भी पढ़ें: बीजेपी प्रत्याशी अरुण गोविल ने दलित के घर खाना नहीं खाया? वायरल वीडियो एडिटेड है