अन्य

स्कूल का आपत्तिजनक वीडियो राजस्थान का नहीं, पाकिस्तान का है

सोशल मीडिया पर एक आपत्तिजनक वीडियो वायरल है। वीडियो में एक पुरुष और महिला को गले लगते हुए देखा जा सकता है। दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो राजस्थान का है। हालांकि हमारी पड़ताल में यह दावा गलत साबित हुआ।

ओम प्रकाश बिश्नोई ने वीडियो को एक्स पर शेयर करते लिखा, ‘इसके पहले स्कूल मे प्रिंसिपल ओर मैडम का प्यार देखा आज पुलिस स्टेशन मे पुलिस वाले का प्यार दिख रहा है.दुनिया अलग ही मूड में चल रही है’

महमूद ने लिखा, ‘ये देखो आपने इससे पहले स्कूल मे प्रिंसिपल ओर मैडम का प्यार देखा। अब पुलिस स्टेशन मे पुलिस वाले का प्यार दिख रहा है. लगता है फरवरी मंथ का असर है। दुनिया अलग ही मूड में चल रही है’

कोमल शेखावत ने लिखा, ‘इसके पहले स्कूल मे प्रिंसिपल ओर मैडम का प्यार देखा आज पुलिस स्टेशन मे पुलिस वाले का प्यार दिख रहा है. दुनिया अलग ही मूड में चल रही है’

फैक्ट चेक

वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए हमने वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स सर्च किया। इस दौरान यह वीडियो हमें 17 सितम्बर 2023 को “नया पाकिस्तान डिजिटल” नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड मिला। जिसमें इस वीडियो को पाकिस्तान के कराची का बताया गया है।

पड़ताल में आगे हमें 13 सितम्बर 2023 को प्रकाशित पैन एशिया बिज़ और DAWN की रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट के अनुसार यह वीडियो पाकिस्तान के कराची के एक प्राइवेट स्कूल का है। रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि पाकिस्तान के कराची में एक निजी स्कूल के प्रिंसिपल को शिक्षकों और कर्मचारियों के यौन उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी का नाम इरफान गफूर मेमन है। इरफान महिला शिक्षकों को नौकरी का झांसा देकर उनका अश्लील वीडियो बनता था और इसके बाद वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उन्हें ब्लैकमेल करता था।

दावा थाने में महिला के साथ अश्लील हरकत करने का वायरल वीडियो भारत का है।
दावेदार ओम प्रकाश, महमूद व अन्य
निष्कर्ष महिला के साथ अश्लील हरकत का वायरल वीडियो पाकिस्तान के कराची के स्कूल का है। इसे भारत का बताकर भ्रामक रूप से शेयर किया गया है।

Share
Tags: Fact Check India karachi Pakistan वीडियो

This website uses cookies.