सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें सैकड़ों लोग खुले मैदान में बैठकर नमाज अदा करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को साझा करते हुए दावा किया जा रहा है कि यह दृश्य महाराष्ट्र का है। हालांकि, हमारी जांच में यह दावा भ्रामक पाया गया।
साबा स्पीक ने लिखा, ‘सबसे खूबसूरत पल जब हम अपने अल्लाह को याद कर रहे होते हैं…ये दृश्य कहीं और का नहीं बल्कि महाराष्ट्र का है ….’
सबसे खूबसूरत पल जब हम अपने अल्लाह को याद कर रहे होते हैं……❤️
— صَبَـͣـــꙺـــͣـــᷤــــا (@Saba_speak) January 5, 2025
ये दृश्य कहीं और का नहीं बल्कि महाराष्ट्र का है …. pic.twitter.com/8UPpCacB21
राशिद गुफरानी ने लिखा, ‘सबसे खूबसूरत लमहा जब हम अपने अल्लाह को याद कर रहे होते हैं. ये नजारा कहीं और का नहीं बल्कि महाराष्ट्र का है.’
सबसे खूबसूरत लमहा जब हम अपने अल्लाह को याद कर रहे होते हैं.🌷❤️
— Rashid Gufrani (@RashidGufrani31) January 5, 2025
ये नजारा कहीं और का नहीं बल्कि महाराष्ट्र का है .#viralvideo #Islamic #Namaz pic.twitter.com/mjg9WnSTk0
इस वीडियो को क्रिएटली, सुननंदा रॉय, सुधीक्षा, और अल अर मीणा ने शेयर किया.
यह भी पढ़ें: फर्रुखाबाद में बौद्ध कथा का पंडाल तोड़ने का मामला छह साल से ज्यादा पुराना है
फैक्ट चेक
वायरल वीडियो की सत्यता जांचने के लिए हमने वीडियो के की-फ्रेम की मदद से रिवर्स इमेज सर्च किया। इस खोज के दौरान हमें यूट्यूब पर ‘सलामी टीवी इंडिया’ द्वारा 4 जनवरी 2025 को शेयर किया गया एक वीडियो मिला। वीडियो के विवरण में लिखा था कि यह तबलीगी जमात के इज्तिमा का दृश्य है, जो तेलंगाना के शंकरपल्ली में आयोजित किया गया था।
यूट्यूब से प्राप्त जानकारी के आधार पर, हमने गूगल पर और अधिक जानकारी के लिए खोज की। इसके बाद हमें ‘रेडियंस न्यूज़’ की 4 जनवरी 2025 को प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट के अनुसार, हैदराबाद के बाहरी क्षेत्र में स्थित रंगारेड्डी जिले के शंकरपल्ली में तीन दिवसीय तबलीगी इज्तिमा आयोजित किया जा रहा है, जिसमें हजारों लोग भाग ले रहे हैं। इज्तिमा की शुरुआत शनिवार से हुई थी, जिसमें तेलंगाना के साथ-साथ अन्य राज्यों से भी बड़ी संख्या में लोग शामिल हो रहे हैं।
दावा | महराष्ट्र में हजारों की संख्या में मुसलमान खुले मैदान में नमाज अदा कर रहें है. |
दावेदार | सोशल मीडिया यूजर्स |
निष्कर्ष | वायरल वीडियो तेलंगाना का है. |