सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया जा रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि बारिश के दिनों में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की सड़कों की हालत खराब हो जाती है। वीडियो में दिखाया गया है कि सड़क पर गड्ढे हैं।
समाजवादी पार्टी के नेता आईपी सिंह ने लिखा, ‘असल तस्वीर 100 स्मार्ट सिटी राजधानी लखनऊ उत्तर प्रदेश की है जहां की अर्थव्यवस्था वन ट्रिलियन डॉलर बनने वाली है कागजों पर।पीछे प्रचार की चमक दमक देख सकते हैं।‘
कट्टरपंथी रूमैसा अनम ने लिखा, ‘मुस्कुराइये आप उत्तर प्रदेश की स्मार्ट सिटी लखनऊ में हैं…‘
इसे भी पढ़ें: बीजेपी नेता द्वारा सेना के सिख जवान को खालिस्तानी कहने का दावा गलत है
वायरल वीडियो की जाँच के दौरान, हमने वीडियो के फ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च किया, जिसके बाद हमें यूट्यूब पर डेली कंटेंट चैनल द्वारा प्रकाशित 20 जुलाई 2020 का एक वीडियो मिला। यूट्यूब पर दिए गए विवरण के अनुसार, वीडियो चीन का था।
इसके अलावा, हमें यूट्यूब चैनल “सिनेमा टीवी” पर भी एक बुरी सड़कों वाला वीडियो मिला। वीडियो 12 जुलाई 2020 को प्रकाशित किया गया था और विवरण में लिखा था ‘भारी बारिश के बाद चीन के सड़कों का हाल‘।
निष्कर्ष: वायरल वीडियो लखनऊ का नहीं, चीन का है। दुष्प्रचार की मंशा से इसमें हिंदी डबिंग की गयी है।
दावा | सड़क पर गड्डों का वायरल वीडियो लखनऊ का है। |
दावेदार | आईपी सिंह और रुमैसा |
फैक्ट चेक | वायरल वीडियो चीन का है |
इसे भी पढ़ें: पटना में जनविश्वास महारैली का बताकर शेयर की गई तस्वीर एडिटेड है
This website uses cookies.