अन्य

लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान सीएम पुष्कर धामी ने बांटे पैसे? वायरल वीडियो पुराना है

कल 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव का पहला चरण समाप्त हो गया। पहले चरण के दौरान उत्तराखंड का पाचों सीट पर चुनाव हो गया है। इस बीच, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दावा किया जा रहा है कि मुख्यमंत्री धामी ने सार्वजनिक रूप से लोगों को मतदान के लिए पैसे बांटे। वीडियो में लिखा है, ‘खुलेआम पैसे बांटते पकड़े गए मुख्यमंत्री पुष्कर धामी।’ इसके साथ ही यह आरोप लगाया जा रहा है कि धामी ने मतदान को खरीदने के लिए पैसे वितरित किए हैं। हालांकि हमारी पड़ताल के बाद यह दावा गलत साबित हुआ। 

कांग्रेस नेता आदर्श कटियार ने X पर लिखा, ‘मोदी जी के 400 पार का ढोल फाड़ते पुस्कर धामी जी।‘

X हैंडल Ek Jigyasa Hai ने लिखा, ‘उत्तराखंड के CM पुष्कर धामी साथ में पुलिस। ECISVEEP निष्पक्ष है और भारतीय वोटर 1000 रुपए में अपना वोट बिल्कुल नहीं बेचता…!!‘

नदीम नकवी ने लिखा, ‘मुख्यमंत्री #पुष्कर&धामी खुलेआम पैसे बांटते पकड़े गए! जब यह वीडियो बनाया जा रहा है तो पुलिस वाले मास्क क्यों पहने हुए हैं?‘

अनीका पांडेय ने लिखा, ‘नरेंद्र मोदी के 400 पार का ढोल फाड़ते पुष्कर धामी। कहाँ है चुनाव आयोग @ECISVEEP ? कुछ कार्यवाही होगी? लिफाफे में पैसे भरके दिए जा रहे हैं.ऐसे होता है लोकतंत्र में चुनाव?‘

आप समर्थक आप का जमेल ने लिखा, ‘नरेंद्र मोदी जी के 400 पार का ढोल फाड़ते सीएम पुष्कर धामी।कहाँ है चुनाव आयोग @ECISVEEP ?कुछ कार्यवाही होगी?लिफाफे में पैसे भरके दिए जा रहे हैं। ऐसे होता है लोकतंत्र में चुनाव?‘

चरमपंथी सरफराज़ फारूकी ने लिखा, ‘खुलेआम पैसे बांटते पकड़े गए मुख्यमंत्री पुष्कर धामी। मोदी जी के 400 पार का ढोल फाड़ते पुष्कर धामी जी‘

समाजवादी पार्टी का मीडिया सेल ने लिखा, ‘खुलेआम मुख्यमंत्री और उनके साथ चल रहे पुलिस अधिकारी पैसा बांटकर जनता का वोट खरीदने में जुटे हैं। ECISVEEP कहां है ? सो रहा है क्या ?‘

यह भी पढ़ें: जनता द्वारा भाजपा के काफिले पर हमले का वीडियो भ्रामक है

फैक्ट चेक

वायरल वीडियो का पड़ताल करने के लिए हमने वीडियो का की फ्रेम का रिवर्स इमेज सर्च किया जिसके बाद हमें वीडियो आम आदमी पार्टी उत्तराखंड के X हैंडल पर 13 फरवरी 2022 को प्रकाशित मिला। वीडियो साझा कर आम आदमी पार्टी उत्तराखंड के हैंडल ने लिखा था, ‘खटीमा में ये क्या हो रहा है? @pushkardhami चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद खुलेआम पैसे बाँट रहे हैं। खटीमा से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी @sskaleraap ने खुद धामी को रंगे हाथों पकड़ा तो धामी ने कैमेरा बंद कराने की कोशिश की। @ECISVEEP व @UttarakhandCEO जल्द इसका संज्ञान लें।”

इस जानकारी के बाद हमने मामले से संबंधित कीवर्ड के माध्यम से गूगल सर्च किया जिसके बाद हमें हिंदुस्तान द्वारा प्रकाशित 13 फरवरी  2022 को प्रकाशित रिपोर्ट मिली। हिन्दुस्तान की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘पूरी सरकारी मशनरी के साथ अपने विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं का जमकर विरोध झेलना पड़ा। ‘आप’ कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि सीएम धामी वोटरों को लुभाने के लिए उन्हें रुपये बांट रहे हैं। हालांकि, वीडियो में सीएम धामी लोगों को पैसे बांटते हुए बिल्कुल भी दिखाई नहीं दे रहे हैं।‘

Source- Hindustan

निष्कर्ष: हमारी पड़ताल से स्पष्ट होता है कि उत्तराखंड सीएम पुष्कर धामी पर पैसा बाटनें के आरोप फरवरी 2022 में लगे थे। वीडियो में मुख्यमंत्री धामी पैसे बांटते नहीं दिख रहे हैं। इस मामले का लोकसभा चुनाव से कोई लेना देना नहीं है।

दावासीएम पुष्कर धामी ने लोकसभा चुनाव के दौरान पैसे बाटें हैं
दावेदारसोशल मीडिया यूजर्स
फैक्ट चेक भ्रामक

यह भी पढ़ें: मुस्लिम महिला को वोट नहीं डालने दिया गया? भ्रामक दावे के साथ दो साल पुराना वीडियो वायरल

Share

This website uses cookies.