राजनीति

संसद में संजय सिंह द्वारा पीएम मोदी को फटकार लगाने का वायरल वीडियो एडिटेड है

सोशल मीडिया पर संसद में आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह द्वारा पीएम मोदी को फटकार लगाने का एक वीडियो वायरल है। वायरल वीडियो में संजय सिंह संसद में नरेंद्र मोदी के सामने उन्हें अडानी के मुद्दे पर घेरते नजर आ रहे हैं। हालांकि हमारी पड़ताल में यह वीडियो एडिटेड पाया गया।

राज प्रकाश ने एक्स पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘मुझे लगता है कि आपको सुल्तानपुरी बब्बर शेर संजय सिंह को एक बार जरूर सुनना चाहिए। भाई संजय सिंह ने तो आग लगा दी आग…’

नंदा दीप ने लिखा, ”मुझे लगता है कि आपको सुल्तानपुरी बब्बर शेर संजय सिंह को एक बार जरूर सुनना चाहिए। भाई संजय सिंह ने तो आग लगा दी आग…’

पवन भरद्वाज ने लिखा, ”मुझे लगता है कि आपको सुल्तानपुरी बब्बर शेर संजय सिंह को एक बार जरूर सुनना चाहिए। भाई संजय सिंह ने तो आग लगा दी आग…”

यह भी पढ़ें: इंडिया गठबंधन नेताओं के साथ नीतीश कुमार की मुलाकात की तस्वीर पुरानी है

फैक्ट चेक

पड़ताल में हमें संजय सिंह का वायरल वीडियो 17 दिसंबर 2024 को संसद टीवी के आधिकारिक युटुब चैनल पर अपलोड़ मिला। वीडियो में ठीक 23:53 मिनट पर संजय सिंह के वायरल हिस्से को सुना जाता है। इस वीडियो में संजय सिंह दिल्ली में पूर्वांचल के लोगों के वोट काटने का आरोप लगाकर भाजपा को घेरते हैं। हालांकि इस पूरे वीडियो में कहीं भी पीएम मोदी दिखाई नहीं देते हैं।

पड़ताल में आगे हमें पीएम मोदी का वायरल हिस्सा 26 जून 2024 को संसद टीवी के ही यूट्यूब चैनल पर मिला। इस वीडियो में पीएम मोदी ने ने 18वीं लोकसभा के मंत्रियों और राज्यमंत्रियों का परिचय कराया। इस वीडियो और वायरल वीडियो में पीएम मोदी के कपड़े मेल खा रहे हैं। वहीं पीएम के पीछे बैठे किरेन रिजिजू के भी कपड़े और वायरल वीडियो की तरह ही उल्टा हेडफोन लगाये दिख रहे हैं।

दावा संजय सिंह ने पीएम मोदी को संसद में लगाई फटकार।
दावेदार राज प्रकाश, पवन भारद्वाज व अन्य
निष्कर्ष संसद में संजय सिंह द्वारा पीएम मोदी को फटकार लगाने का वायरल वीडियो एडिटेड है। इसे दो अलग-अलग वीडियो को एडिट कर बनाया गया है।

Share
Tags: Fact Check Fake News Misleading PM Modi फैक्ट चेक फैक्ट चैक संजय सिंह

This website uses cookies.