आगामी लोकसभा चुनावों की घोषणा हो चुकी है और इसके चलते राजनीतिक पार्टियों ने चुनावी अभियान को जारी कर दिया हैं। इसी संदर्भ में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि तमिलनाडु में भारतीय जनता पार्टी और आरएसएस के नेताओं को जनता ने चुनाव प्रचार के दौरान पीटागया। हालांकि हमारी जाँच के बाद यह दावा गलत साबित हुआ है।
जेदी मूलनिवासी ने X पर लिखा, ‘बुरे काम का बुरा नतीजा! सुन बे संतरे। तमिलनाडु में अभी-अभी घटना हुई हैं,वहा के मतदारो ने बीजेपी आरएसएस के देशद्रोही नेताओं को रथ से नीचे उतार कर नंगा कर के पीटा और दौड़ाया। अबकी बार चार सौ पार की हेकड़ी ईवीएम मशीन की वजह से हैं।‘
बुरे काम का बुरा नतीजा! सुन बे संतरे
— JEDI मूलनिवासी (@jdmulniwasi) April 1, 2024
तमिलनाडु में अभी-अभी घटना हुई हैं,वहा के मतदारो ने बीजेपी आरएसएस के देशद्रोही नेताओं को रथ से नीचे उतार कर नंगा कर के पीटा और दौड़ाया
अबकी बार चार सौ पार की हेकड़ी ईवीएम मशीन की वजह से हैं#EVM_हटाओ_लोकतंत्र_बचाओ pic.twitter.com/kMkMmMWgf8
संतोष दीवाते ने लिखा, ‘रुझान आने शुरु : तमिलनाडु में भाजपा नेता को रथ से उतारकर कुटाई शुरु ! और हमारे यहां तो जैसे दामाद पहली बार आया हो ऐसे मोटर साईकिल पर बिठा के जमीन देखने ले जाते है ऐसा हाल है।‘
रुझान आने शुरु :
— Santosh Diwate (@diwate35619) April 1, 2024
तमिलनाडु में भाजपा नेता को रथ से उतारकर कुटाई शुरु !
और हमारे यहां तो जैसे दामाद पहली बार आया हो ऐसे मोटर साईकिल पर बिठा के जमीन देखने ले जाते है ऐसा हाल है 👉🏻दलालो को समर्पित ☝🏻 pic.twitter.com/orBhIaJWVV
चरमपंथी मोहम्मद शेख ने लिखा, ‘तमिलनाडु में अभी हुआ है भाजपा के नेताओं को जनता आलीशान रथ से नीचे उतार के हाथ साफ कर रही है।‘
तमिलनाडु में अभी हुआ है  भाजपा के नेताओं को जनता आलीशान रथ से नीचे उतार के हाथ साफ कर रही है  @AmanChopra_@SushantBSinha
— Mohd.Sheikh (@Mohd75634619) March 30, 2024
बच के रहियो #LokSabhaElection2024 pic.twitter.com/qkBx8YJ9dN
एसके कपूर ने लिखा, ‘अमानुशी हिटलरसाही से जनता की आवाज=विपक्ष को खत्म कर रही Rss Bjp को खुद जनता को ही खत्म करना होगा। तमिलनाडु में अभी-अभी घटना हुई हैं की वहा के मतदारो ने बीजेपी आरएसएस के देशद्रोही नेताओं को रथ से नीचे उतार कर नंगा कर के पीटा और दौड़ाया। अबकी बार चार सौ पार।‘
*_अमानुशी हिटलरसाही से जनता की आवाज=विपक्ष को खत्म कर रही Rss Bjp को खुद जनता को ही खत्म करना होगा। तमिलनाडु में अभी-अभी घटना हुई हैं की वहा के मतदारो ने बीजेपी आरएसएस के देशद्रोही नेताओं को रथ से नीचे उतार कर नंगा कर के पीटा और दौड़ाया। अबकी बार चार सौ पार 🤣 pic.twitter.com/MzIjNpqXto
— Kapoor SK (@SkSolinkapoor) April 2, 2024
सीरियल फेक न्यूज़ फैलाने वाला मनीष कुमार एडवोकेट ने लिखा, ‘तमिलनाडु में भाजपा के नेताओं को जनता ने आलीशान रथ से नीचे उतार के हाथ साफ कर दिया।‘
तमिलनाडु में भाजपा के नेताओं को जनता ने आलीशान रथ से नीचे उतार के हाथ साफ कर दिया , pic.twitter.com/7VOEjcrhsF
— Mαɳιʂԋ Kυɱαɾ αԃʋσƈαƚҽ 🇮🇳🇮🇳 (@Manishkumarttp) March 29, 2024
यह भी पढ़ें: मंदिर में पानी पीने पर दलित लड़की को पीटने का दावा गलत है
फैक्ट चेक
दावे की जाँच के लिए हमने वीडियो के फ्रेम का रिवर्स इमेज सर्च किया, जिसके बाद हमें ओडिशा बाइट्स नामक मीडिया संस्थान द्वारा प्रकाशित 9 अक्टूबर 2023 की रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट के अनुसार ओडिशा के भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष मनमोहन समल की रैली के दौरान बालांगीर जिले के दो भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के बीच झड़प हो गई थी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मनमोहन समल बालांगीर जिले में बीजेपी के “Mo Matti, Mo Desha” कार्यक्रम में हिस्सा लिए थे। जिसके बाद जिले के बीजेपी सांसद संगीता सिंह देव और बीजेपी के वरिष्ठ नेता वर्धन सिंह देव उनके साथ रैली में शामिल हुए। लेकिन जब रैली आरटीओ छाक से गुजर रही थी तो बीजेपी के जिला नेता अनंत दास और उनके सहयोगी बलराम सिंह यादव समाल को एक फूलों का गुलदस्ता प्रस्तुत करने गए। लेकिन उनका विरोध दूसरे स्थानीय नेता गोपालजी पाणिग्रही ने किया। इससे दो नेताओं के बीच हाथापाई हो गई। फिर उनके समर्थकों ने एक-दूसरे पर हमला करना शुरु कर दिया। इस प्रक्रिया में अनंत दास की कमीज का टुकड़ा फाड़ दिया गया। दास और पाणिग्रही बीजेपी के जिला इकाई के प्रतिद्वंद्वी दल के नेता हैं।
इसके अलावा हमें द न्यू इंडियन एक्सप्रेस द्वारा प्रकाशित 10 अक्टूबर 2023 की रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट के मुताबिक, ‘भारतीय जनता पार्टी की एक रैली के दौरान बलांगीर के आरटीओ चौक के पास हंगामा मच गया क्योंकि पार्टी के दो समूह एक लड़ाई हो गई। घटना ‘मो माटी मो देश’ कार्यक्रम के दौरान हुई, जिसे पार्टी के राज्याध्यक्ष मनमोहन समल की उपस्थिति में आयोजित किया गया था। रिपोर्ट में आगे लिखा है कि घटना के तुरंत बाद पाणिग्रही ने नगर पुलिस स्टेशन में एफआईआर दायर किया। उप-विभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) तोफान बाग ने रैली के दौरान हुई घटना की पुष्टि की। हालांकि इस पर बीजेपी राज्य अध्यक्ष मनमोहन समल ने मामले को दबाते हुए कहा कि रैली के दौरान ऐसा कोई घटना नहीं हुए था।
निष्कर्ष: यह मामला अक्टूबर 2023 में ओडिशा के बलांगीर जिले का है। घटनाक्रम में दो स्थानीय भारतीय जनता पार्टी के नेताओं और उनके समर्थकों के बीच झड़प हुई थी।
दावा | तमिलनाडु में बीजेपी नेताओं को जनता ने पीटा |
दावेदार | सोशल मीडिया यूजर्स |
फैक्ट चेक | गलत |
यह भी पढ़ें: दिल्ली मेट्रो में सुरक्षाकर्मी और मुस्लिम युवक के साथ विवाद में सांप्रदायिक एंगल नहीं है