अन्य

लखीमपुर में एसपी ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी की हाल ही में किडनैपिंग का दावा झूठा, वायरल वीडियो पुराना है

19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव की पहले चरण का चुनाव में उत्तर प्रदेश के आठ जिले शामिल हैं – सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत। इस अवसर पर, यूपी की प्रमुख राजनीतिक पार्टियों का चुनावी अभियान जारी है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में भाजपा नेताओं ने पुलिस के सामने सपा के ब्लॉक प्रमुख उम्मीदवार को किडनैप करने की कोशिश की। इस वीडियो के साथ राज्य सरकार पर निशाना बनाया जा रहा है।

समाजवादी प्रहारी ने X पर लिखा, ‘लाइव किडनैपिंग देखनी है..तो आइए उत्तर प्रदेश। वीडियो लखीमपुर से है… जहाँ सपा के ब्लॉक प्रमुख उम्मीदवार को पुलिस के सामने भाजपा नेता किडनैप करने का प्रयास कर रहे हैं….यही है योगी का बनाया हुआ अपहरण प्रदेश।‘

शेर बहादुर यादव ने लिखा, ‘लाइव किडनैपिंग देखनी है..तो आइए उत्तर प्रदेश। वीडियो लखीमपुर से है… जहाँ सपा के ब्लॉक प्रमुख उम्मीदवार को पुलिस के सामने भाजपा नेता किडनैप करने का प्रयास कर रहे हैं। यही है योगी का बनाया हुआ अपहरण प्रदेश।‘

इसके अतरिक्त इस वीडियो को उत्तम यादव और कृषि प्रियांक त्रिपाठी ने शेयर किया है।

यह भी पढ़ें: यूपी सरकार द्वारा गाय की हत्या का दावा भ्रामक है, वायरल वीडियो भारत का नहीं है

फैक्ट चेक

वायरल वीडियो की जांच के लिए हमने वीडियो का फ्रेम का रिवर्स इमेज सर्च किया, जिससे हमें वीडियो X प्लेटफ़ॉर्म पर यूजर शाहीन द्वारा 8 जुलाई 2021 को शेयर किया गया मिला।

इसके अलावा, हमें यह वीडियो 9 जुलाई को फेसबुक पेज “मेरे पहाड़ की रौनक” पर भी मिला।

Source- Facebook

जाँच के दौरान, हमें खीरी पुलिस (लखीमपुर) का ट्वीट मिला। उसमें लिखा था, “संदर्भित प्रकरण के संबंध में सूचित किया जाता है कि वर्तमान में खीरी जिले में ऐसा कोई घटना नहीं हुई है।”

आगे खीरी पुलिस मामले में स्पष्टीकरण देते हुए लिखा, ‘सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की जांच करने पर प्रकाश में आया कि उपरोक्त वीडियो थाना पलिया क्षेत्र में हुई नामांकन की प्रक्रिया जुलाई 2021 से सम्बन्धित है। उपरोक्त प्रकरण में थाना पलिया पुलिस द्वारा तत्समय विधिक कार्यवाही की गयी थी । वर्त्तमान में जनपद खीरी में इस प्रकार की कोई भी घटना नहीं हुई है।‘

आपको बता दें कि लखीमपुर खीरी में ब्लॉक प्रमुख चुनाव जुलाई 2021 में हुआ था, जिसमें से 6 ब्लॉक पर भाजपा की जीत हुई थी और तीन ब्लॉक पर सपा की। इसके साथ ही, चुनाव के दौरान कई जगहों पर हंगामा और मारपीट की खबरें भी सामने आई थीं।

निष्कर्ष: वायरल वीडियो जुलाई 2021 के ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दौरान का है। वीडियो वर्तमान में कोई संबंध नहीं है।

दावालखीमपुर में सपा ब्लॉक प्रमुख उम्मीदवार को भाजपा नेताओं ने किडनैप कर लिया
दावेदार समाजवादी प्रहारी एवं अन्य
फैक्ट चेकभ्रामक

यह भी पढ़ें: “कहां गए आपके 15 लाख?” आमिर खान का यह वीडियो एडिटेड है

Share
Tags: BJP government Misleading फैक्ट चैक

This website uses cookies.